Love Shayari In Hindi, Sad Shayari, Top Hindi Shayari , 9 april 2024

Love Shayari In Hindi, Sad Shayari, Top Hindi Shayari 9,april 2024

नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं! आज मैं कुछ 
नए स्टेटस/शायरी पोस्ट कर रही हूँ , म्झे उम्मीद हैं की मेरी यह पोस्ट आपको 
पसंद आएगी !! दोस्तों मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share
जरूर कीजिये !!! आपकी {Sunna Meena }

जमाना उस मोड़ पर आ पहुँचा हैं,
जिस इंसान की दिल से मदद करने की सोचो,
वही इंसान पीछे से वार कर देता हैं !!!
अगर मुझे किसी रिशतें की परवाह हैं 
तो मैं हजारों कोशिश कर लूँगा 
लेकिन अगर वो शख्स एक बार मन से उतर गया 
फिर कोई फर्क नहीं पड़ता वो किधर गया !!!
इतना भी मत तरसा कि 
तुझे अपने किए पर अफसोस हो,
क्या पता कल तुम मुझसे बात करना चाहो 
और मेरा दिल खामोश हो !!!
बीते हुये कल से इसलिए शिकायत हैं 
क्योंकि गलत लोगों के लिए 
मैंने अपना बहुत वक्त बर्बाद किया !!!
कुछ दिल की मजबूरी थी 
और कुछ किस्मत के मारे थे ,
अब तुमको क्या बताए जनाब 
हम तो अपनों से हारे थे !!!
बुरा करते वक्त लोग जरा भी ना हिचकिचाते हैं 
और हम थोड़ा सच बोल दो तो 
लोग बुरा मान जाते हैं !!!
परायों को अपना बनाना बहुत आसान हैं ,
लेकिन आफ्नो को अपना बनाए
रखना बहुत ही मुश्किल हैं !!!
जब इंसान अंदर से टूट जाता हैं तो बाहर से 
मिलने वाली हर खुशी उसे सिर्फ हंसा सकती है 
लेकिन अंदर से खुश नहीं कर सकती हैं !!!
कितनी कमाल की बात हैं , जिन लोगों की खुशी के खातिर 
आप अपनी सारी खुशियां भूल जाते हैं ,
वही लोग आपके दर्द की वजह बनते हैं !!!
यहाँ की बातें वहाँ बताने वाले ,
खुश रहते हैं आजकल आग लगाने वाले ,
सच पे यकीन कोई नहीं करता और देखो 
झूठ पे ताली बजाते हैं जमाने वाले !!!
दुख तब होता हैं जब आपको 
अहसास हो कि आप जिनके लिए जान दे रहे हैं 
उनकी नजरों में आपका कोई महत्व ही ना हो !!!
किसी के साथ धोखेबाजी करके 
खुश मत होना क्योंकि जब किस्मत तमाचा मारती हैं
तो वो मुंह पर नहीं दिल पर लगता हैं !!! 
बहुत अच्छे होकर भी आप हर 
किसी के लिए अच्छे नहीं हो सकते 
कहीं बुरे बना दिये जाते हो तो 
कहीं बुरे साबित कर दिये जाते हो !!!
अगर अंधे आदमी को दिखने लग जाये तो 
वो सबसे पहले उस छड़ी को फेंकता हैं 
जिसने हमेशा उसका साथ दिया !!!
एक इंसान को खोकर 
आगे तो बढ़ा जा सकता हैं मगर 
उसके खालीपन को हजारों लोगों से 
भी नहीं भरा जा सकता !!!

Thanks For Visiting My Blogs...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.