New Hindi Shayari, Love Shayari, Mohbbat Shayari, Sad Shayari, Motivational Quotes,
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं !
आज कुछ नयी पोस्ट कर रही हूँ जो मुझे उम्मीद हैं की यह पोस्ट
आपको पसंद आएगी अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आए तो
मेरी पीएसटी को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर कीजिये !!!
{आपकी Sunna Meena }
सजदे दिल के तराने बहुत हैं
जिंदगी जीने के बहाने बहुत हैं
आप सदा मुसकुराते रहना
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत हैं !!!
सब हमसे शिकायत करते हैं
कि हम पत्थर के होते जा रहे हैं
कोई इन हालातों से भी तो पूछो
जो बद से बदतर होते जा रहे हैं !!!
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते हैं
जरूरी नहीं हैं कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं !!!
जिंदगी के लिए कभी खराब विचार आए
तो एक बात हमेशा याद रखना
तुम जो जिंदगी जी रहे हो
वो भी किसी के लिए सपने जैसी ही होगी !!!
उसे उड़ने का शौक था
और हमें उसके प्यार की कैद पसंद थी
वो शौक पूरा करके उड़ गयी
आखिरी सांस तक साथ देने को जो रजामंद थी !!!
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो
प्यार भरे सपनों की बरसात हो
जिनको दिन भर ढूंढती रही आपकी नजरे
रब करे सपनों में उनसे मुलाक़ात हो !!!
मोहब्बत दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है
जिसे न देखा जा सकता हैं
न ही छुआ जा सकता है बल्कि
इसे सिर्फ दिल में महसूस किया जा सकता है !!!
दिल की किताब में गुलाब उसका था
रात की नींद में ख्वाब उसका था
हैं कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !!!
मोहब्बत के अंजाम से दर रहे हैं
निगाहों में अपनी खून भर रहे हैं
मेरी जान को ले उड़ा हैं कोई
और हम यहीं बैठे हुये शेर ओ शायरी कर रहे हैं !!!
खुशबू तेरे प्यार की मुझे महका जाती हैं
तेरी हर बात मुझको बहका जाती हैं
सांस तो बहुत वक्त लेती है आने जाने में
हर सांस से पहले तेरी याद दिल को धड़का जाती हैं !!!
गुजारिश हमारी वह मान न सके
मजबूरी हमारी वह जान न सके
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे
जीते जी तो हमें पहचान न सके !!!
हम तो अपना दिल हल्का करने के लिए लिखते हैं
वरना जिस पर आंसुओं का असर ना हुआ
उस पर अलफाज क्या असर करेंगे !!!
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते
लेकिन अपनी अड़ते बदल सकते हैं
और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देगी !!!
प्यार से भरी ज़िंदगी मिले आपको
खुशियों से भरे पल मिले आपको
कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े
ऐसा आने वाला कल मिले आपको !!!
Thanks For My Visiting Blogs.... Please Share My Blogs...
With Your Friends And Support Me...