New Hindi Shayari, Sad shayari, Love Shayari, Heart Touching Shayari In Hindi

हिन्दी शायरी, यादें शायरी, सुविचार और प्रेरणादायक शायरी 2024


नमस्कार दोस्तों आपका मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं! आज कुछ रोमांच शायरी 
पोस्ट कर रही हूँ  जो  आपको अछि लगेगी  दोस्तों जीवन में उतार चढ़ाव 
तो आते जाते रहते हैं इसलिए कैसी भी परिस्थिति हो आपको इनका 
डटकर सामना करना चाहिए !!!{आपकी Sunna Meena}
रोता वही हैं जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्तों को ,
वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की 
आँखों में ना शर्म होती हैं ना पनि !!!
अगर आप लोगों में गलत को गलत कहने की 
ताकत नहीं हैं तो आपका यहाँ पर जीवित 
रहना या ना रहना कोई मैने नहीं रखता !!!
जिस व्यक्ति को आपके रिश्तों की कदर ना हो ,
उसके साथ खड़े रहने से बेहतर हैं अकेले खड़ा रहना 
यह अभिमान नहीं स्वाभिमान हैं !!!
अपना पूरा समय खुद को बेहतर 
बनाने में लगाओ ,क्योंकि अब रिश्तें 
इंसान से नहीं पैसों से बनने लगे हैं !!!
आता नहीं था दिल लगाना हमें 
ना जाने कैसे सीख गए प्यार करना 
रुकते नहीं थे कभी एक पल भी किसी के लिए 
ना जाने कैसे सीख गए किसी का इंतजार करना !!!
खाकर धोखा दुआ दी हमने 
बस यूं ही उम्र बिता दी हमने 
देखकर जिस तस्वीर को सुकून मिलता था 
आज वो तस्वीर जला दी हमने !!!
तुझे मुझसे कोई गिला या सिकवा नहीं ,
शायद मेरी किस्मत मैं तेरा प्यार नहीं,
मेरी किस्मत लिखकर खुदा भी मुकर गया 
मैंने पूछा तो बोला ये मेरी लिखावट नहीं !!!
एक ही चेहरे की अहमियत हर एक की नज़र में 
अलग सी क्यों हैं , उसी चेहरे पर 
कोई खफा तो कोई फिदा सा क्यों हैं !!!
कुछ जीतने के बाद भी अगर आपका दिल खुश ना हो ,
तो समझ लेना कि कुछ हार गए हो तुम 
जो जीत से भी ज्यादा जरूरी था !!!
लिबास कितना भी कीमती 
क्यों ना हो, लेकिन घाटियां 
किरदार को कभी छुपा नहीं सकता !!!
लौटेंगे फिर वहीं पुराने अंदाज़ 
के साथ, किताबों में धूल लगने से 
कहानी खत्म नहीं होती !!!
तलाश हैं ऐसे शख्स की 
जो आखों में उस वक्त दर्द देख ले ,
जब दुनियाँ हमसे कहती हैं ,
क्या यार तुम मुसकुराते बहुत हो !!!
जिंदगी का एक साधारण सा नियम हैं 
अगर आपको कोई बात खुद के लिए 
पसंद नहीं हैं तो उसे दूसरों के साथ भी मत करो !!!
अपनी बातों को हमेशा ध्यानपूर्वक कहों, 
क्योंकि हम तो कहकर भूल जाते हैं 
लेकिन लोग उसे याद रखते हैं !!!
उस इंसान के साथ कभी धोखा मत करना 
जो तुम्हारी गैर मौजूदगी में भी तुम्हारी तारीफ करता हैं 
अगर उसका विश्वास तुम से टूट गया तो वो 
किसी में भी भरोसा नहीं करेगा !!!
Thanks For Visiting My Blogs...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.