NEW HINDI Shayari,Top Hindi Shayari, Love Shayari, Attitude Shayari, New Hindi Shayari, 02 April 2024

NEW HINDI Shayari,Top Hindi Shayari, Love Shayari, Attitude Shayari, New Hindi Shayari, 02 April 2024 

नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं वैसे तो आप सभी ने इन 
शायरी और Quotes के देखा होगा या फिर पढ़ा होगा ! आइए आज कुछ 
नयी शायरी और Quotes उपलब्ध हैं अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद 
आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये !!!! आपकी {Sunna Meena}
Hindi Shayari, Hindi Shayari On Life, Hindi Shayari Attitude, Hindi Shayari Quotes, Hindi Shayari Love, Hindi Shayari Sad
मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता हैं 
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता हैं 
इसलिए कभी मन से हार मत मानना 
चाहने से कोई चीज अपनी नहीं होती 
हर मुस्कुराहट खुशी  की नहीं होती 
अरमान तो भूख होती हैं दिल में 
मगर कभी वक्त तो कभी किस्मत सही नहीं होती 
बहुत उदास हैं कोई शख्स तेरे जाने से 
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से 
तू लाख खफा सही मगर इक बार तो देख 
कोई टूट गया हैं तेरे दूर जाने से 
वफाओं में इतना असर तो आए 
जिनहे ढूंढती हैं निगाहें वो नजर तो आए 
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से पहले 
आपने याद कियाया हैं ये खबर  तो आए 
इंसान का असली चरित्र सामने तब आता हैं 
जब वो नशे में होता हैं 
नशा चाहे पैसे का हो, रूप का हो , या फिर शराब का 
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए 
क्यूंकी शाबासी और धोखा 
दोनों पीछे से ही मिलते हैं 
क्रोध के समय थोड़ा रुक जाये 
और गलती के समय थोड़ा झुक जाये 
तो दुनिया की सब समस्याए हल हो जाएगी 
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं 
वो तुम्हारे दुख दर्द रो रो कर पूछेंगे 
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएँगे 
हम तो हर जगह पर राज करते हैं 
जो पसंद करते हैं उनके दिल में  राज़ करते हैं 
और जो पसंद नहीं करते हैं उनके दिमाग में राज़ करते हैं 
हम तो दिलों में राज़ किया करते हैं 
रूठे हुये को भी हम मना लिए करते हैं 
मुलाकातें तो हमारी सबसे कम ही होती हैं 
लेकिन हम जब भी मिलते हैं मुस्कुरा दिया करते हैं 
मेरे वजूद में काश तू उतार जाये 
में देखूँ आईना और तू नजर आए 
तू हो सामने और वक्त ठहर जाये 
ये जिंदगी तुझे यू ही देखते हुये गुजर जाये 
लगता हैं तुम्हें नजर में बसा लूँ 
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ 
कहीं चुरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई 
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ 
अब तो गम सहने की आदत सी हो गयी हैं 
रात को छुप छुप कर रोने की आदत सी हो गयी हैं 
तू बेवफा हैं खेल मेरे दिल से जी भर के 
हमें तो अब चोट खाने की आदत सी हो गई
दिल में हर राज़ दबा कर रखते हैं 
होठों पर मुस्कुराहट सजाकर रखते हैं 
ये दुनियाँ सिर्फ खुशी में साथ देती हैं इसलिए 
हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते हैं 
हसीनों ने हसीन बनकर गुनाह किया 
औरों को तो क्या हमको भी तबाह किया 
पेश किया जब गजलों में हमने उनकी बेवफ़ाई को 
औरों ने तो क्या उन्होने भी वाह वाह किया 
Thanks For Visiting My Blogs.... Please Share With Your Friends...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.