Sad Shayari, Love Shayari, Latest Hindi Shayari, Yaadein shayari 2024
जीवन में कभी कभी हमारी ऐसे लोगों से मुलाक़ात होती हैं जिसको हम लंबे समय तक
याद रखते हैं और जिंदगी में अधिकांश बार अचानक वो लम्हा याद आ जाता हैं जब हम
उस मुलाक़ात के बारे में सोचते हैं , ज़िंदगी में हमे किसी भी शख्स को कभी धोखा नही देना चाहिए
क्योंकि वो शख्स अगर आप में विश्वास करके आप की हर बात को सच मानता हैं तो जब आप उस के सामने
झूठ बोलोगे तो भी वो विश्वास कर लेगा तो आपका भी दायित्व होता हैं की उनके साथ विश्वासघात ना करे ,
और हमेशा सत्य बोले और अपने आपको दूसरों की नजरों में हमेशा सही साबित रखने का प्रयास करे!!!!
आइए आज कुछ नए Life Quotes और शायरी के बारे में बात करे !!! I Hope You Like This Post ..
[आपकी Sunna Meena उदयपुर राजस्थान ]
कहाँ आँसुओ की ये सौगात होगी,
नए लोग होंगे नई बात होगी ,
मैं हर हाल में मुसकुराता रहूँगा ,
तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ होगी !!!
अपनी जिंदगी में भी लिखे हैं कुछ ऐसे किस्से ,
किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजर लिया
किसी ने वक्त गुजारने के लिए अपना बना लिया !!!
तेरा कोई भी वादा एतबार के कभील ना रहा ,
माना तू हसीन है मगर इश्क़ के काबिल नहीं हैं ,
मोहब्बत की दौड़ में तू सबसे आगे था कभी
मगर आज तू किसी रफ्तार के काबिल नहीं हैं !!!
कितना दुख हैं इस जीवन में
सबकुछ तो अब देख लिया
नाराज हुआ था मैं दुनिया से
अब खुद से ही मैं रूथ गया !!!
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती हैं ,
कभी हँसती हैं कभी रुलाती हैं
पर जो हर हल में खुश रहते हैं
जिंदगी उनके आगे सिर झुकती हैं !!!
यहाँ सबकुछ बिकता हैं दोस्तों ,
रहना जरा संभाल के , बेचने वाले
हवा भी बेच देते हैं गुब्बारों में डाल के !!!
अपने चेहरे की हंसी से हर गम छुपाओ ,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ
कभी खुद न रूठो पर हर किसी को मनाओ ,
यही राज़ हैं जिंदगी का बस जीते चले जाओ !!!
अब तो अपनी तबीयत भी जुदा लगती हैं ,
सांस लेता हूँ तो जख्मों को हवा लगती हैं ,
कभी एयजी तो कभी मुझसे खफा लगती हैं
जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती हैं !!!!
क्या खूब कहा हैं किसी ने
नादां इंसान ही जिंदगी का आनंद लेता हैं ,
ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा हुआ रहता हैं !!!!
जिंदगी जब भी आपको रुलाने लगे
बस इतना मुस्कुराओ की दर्द भी शर्माने लगे
निकले ना आँसू आँखों से आपके कभी
किस्मत भी मजबूर होकर आपको हंसाने लगे !!!
छोटी सी जिंदगी हैं हंस के जियो
भुला के सारे गम दिल से जियो
उदासी में क्या रखा हैं मुस्कुरा के जियो
अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो !!!
लम्हों की खुली किताब है जिंदगी ,
ख्यालों और साँसों का हिसाब हैं जिंदगी
कुछ जरूरते पूरी , कुछ ख्वाहिशे अधूरी
इनहि सवालों के जवाब हैं जिंदगी !!!!
अपनी जिंदगी में भी लिखे हैं कुछ ऐसे किस्से
किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजर लिया
किसी ने वक्त गुजरने के लिए अपना बना लिया !!!!
उम्र छोटी हैं तो क्या , जिंदगी का हर
एक मंजर देखा , फरेबी मुस्कुराहटें
देखी हैं , बगल में खंजर भी देखा हैं !!!
तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती हैं
जैसे सागर में लहरों की हलचल होती हैं
सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे ,
इन आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती हैं !!!
Thanks For Visiting My Blogs....
Thanks For Visiting My Blogs....