यादें शायरी, दर्द भरी शायरी, मुलाक़ात शायरी, हिन्दी शायरी 2024
आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं , दोस्तों यादों का हमारे
जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता हैं , अगर यादों की बात की जाये तो
याद कभी अच्छी भी हो सकती हैं और यादें बुरी भी हो सकती हैं !!! इसलिए
हम कह सकते हैं की यादें बुरी हो या अच्छी इंका हमरे जीवन में बहुत महत्व हैं !!!
आज कुछ यादों से संबधित शायरी पोस्ट कर रही हूँ उम्मीद है ये आपको
पसंद आएगी !!! { आपकी Sunna Meena }
क्या गीला करे हम उनसे बेवफ़ाई का,
हम खुद ही लाये थे मौसम तनहाई का,
वो तो मीलों दूर थे हमसे
हम ही पीछा करते रहे उनकी परछाई का !!!
बचपन में किसी पर भी भरोसा कर लेते थे ,
छोटी छोटी बातों के लिए लड़ लेते थे ,
अब तो न किसी पर भरोसा होता हैं
और न ही किसी से लड़ना होता हैं !!!!
यादों की कद्र वो क्या जाने
जी खुद यादों को भुला बैठे हैं
यादों की कीमत उनसे पूछो
जो तेरी राहों में दिल जला बैठे हैं !!!
दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे
यूं हमतुझसे दिल लगा बैठे
वो हमें एक लम्हा भी ना दे पाये
जिनके लिए हम अपना सारा सुकून गवां बैठे !!!
यादों की कीमत वो क्या जाने
जो खुद यादों को मिटा दिया करते हैं
यादों का मतलब तो उनसे पूछो
जो यादों के सहारे जिया करते हैं !!!
हर धड़कन में एक राज होता हैं
हर बात को बताने का एक अंदाज होता हैं
जब तक ठोकर ना लगे बेवफ़ाई की
हर किसी को अपने प्यार पर नाज होता हैं !!!
बारिश का मौसम कुछ याद दिलाता हैं ,
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता हैं
फिजा भी सर्द हैं यादें भी ताजा हैं
ये मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता हैं !!!
ना करना प्यार कभी किसी मुसाफिर से
उनका ठिकाना बहुत दूर होता हैं
वो कभी बेवफा भी नहीं होते
मगर उनका जाना जरूरी होता हैं !!!
जिंदगी में दो चीजे हमेशा टूटने के लिए होती हैं
सांस और साथ सांस टूटने से इंसान
एक बार मारता हैं पर किसी का साथ
टूटने से इंसान पल पल मारता हैं !!!
कदर कीजिये उनकी जो आपसे बिना मतलब की
छह रखते हैं ,वरना दुनिया में ख्याल रखने वाले कम
और तकलीफ़े देने वाले ज्यादा होते हैं !!!
शीशा ,रिश्ता, और दिल ये तीनों
बहुत नाजुक होते हैं पर ये तीनों में
एक फर्क होता हैं , शीशा गलती से टूटता हैं
रिश्ता गलतफहमी से और दिल धोखे से टूटता हैं !!!
किसी को तकलीफ देना मेरी आदत नहीं ,
बिन बुलाये मेहमान बनना मेरी आदत नहीं ,
मैं अपने गम में रहता हूँ नवाबों की तरह ,
पराई खुशी के पास जाना मेरी आदर नहीं !!!
तनहाई मेरे दिल में समाती चली गयी ,
किस्मत भी अपना खेल दिखाती चली गयी
महकती फिजा की खुसबू में जो देख प्यार को,
बस याद उनकी और रुलाती चली गयी !!!
आपका वक्त चाहे कितना भी बुरा चल रहा हो
आप अपनी यादों के सहारे
उस बुरे वक्त को आसानी से झेल जाएंगे !!!
सिलसिला चाहत का आज भी जारी हैं
तेरी यादों से आज भी यारी हैं
ख्वाबों में तुम आते रहना क्योंकि
तुम्हारी मुस्कान बहुत प्यारी हैं !!!
Thanks For Visiting My Blogs... Please Share With Your Friends...