हिन्दी शायरी, यादें शायरी, दर्दभरी शायरी, मोहब्बत शायरी, मुलाक़ात शायरी 2024
दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं ,दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगो को
मेरी पोस्ट पसंद आएगी !!1 दोस्तों जिंदगी में कभी किसी के साथ ऐसा व्यवहार मर कीजिये जो
आप कूद के लिए ठीक नहीं समझते क्योंकि अपने हिसाब से सभी की अपनी अपनी पहचान होती हैं
क्योंकि आप चाहे पैसो से समृद हो सकते हैं, इसका मतलब ये नहीं की आप उन लोगो को अपने पैरों से
कुचल दो जो गरीब हैं ,इसलिए अपना वहम अपने जेब में रखा कीजिये !!! किसी को दबाना अच्छी बात नहीं
दोस्तों आज कुछ बेहतरीन शायरी आप लोगों के लिए पोस्ट कर रही हूँ !!! आपको पसंद आएगी !!!
{आपकी Sunna Meena Udaipur, Rajasthan }
दिल से आपका ख्याल जाता नहीं,
आपके सिवा कोई याद आता नहीं ,
जी चाहता हैं कि आप को रोज देखूँ
वह वक्त कभी आता नहीं !!!
इन आँखों में जो तस्वीर हैं वो तेरी हैं ,
दिल की हर धड़कन बस तेरी हैं
नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियाँ मुझे
खुदा करे तुझे मिल जाए वह सारी खुशियाँ जो मेरी हैं !!!
बिन बात के ही रूठने की आदत हैं
किसी अपने का साथ पाने की चाहत हैं
आप खुश रहे मेरा क्या हैं मीन तो आईना हूँ
मुझे तो टूटने कि आदत हैं !!!
आज किसी की दुआ की
कमी हैं तभी तो हमारी आँखों में नमी हैं
कोई तो हैं जो भूल गया हमें पर
हमारे दिल में उसकी जगह वही हैं !!!
जब भी कभी आप चाँद को देखो तो याद करना हमें
ये सोचकर नहीं की कितना चमकता हैं
वो उन सितारों में बल्कि
ये सोच कर कितना तन्हा हैं वो हजारों में !!!
एक रात वो मिले ख्वाब में
हमने पूछा क्यूँ ठुकराया आपने
जब देखा तो उनकी आँखों में भी आँसू थे
फिर कैसे पूछते क्यों रुलाया आपने !!!
जरा सी जिंदगी हैं अरमान बहुत हैं
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं
दिल के दर्द सुनाये तो किसको
जो दिल के करीब हैं वो अंजान बहुत हैं !!!
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई हैं
कभी कभी याद करने में क्या बुराई हैं
तुझे याद किए बिना रहा भी नहीं जाता
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई !!!
हर खामोशी का मतलब इंकार नहीं होता ,
हर नकामयाबी का मतलब हार नहीं होता,
तो क्या हुआ अगर हम तुम्हें ना पा सके ,
सिर्फ पाने का मतलब प्यार नहीं होता !!!
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो?
मैंने कहा दुनियाँ साथ दे ना दे
मेरे दोस्त मेरे साथ हैं !!!
एक अलग सी पहचान बनाने की आदत हैं मुझे
जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत हैं मुझे !!!
जिसको जो कहना हैं कहने दो,
अपना क्या जाता हैं ये वक्त वक्त
की बात हैं और वक्त सबका आता हैं !!!
सुनो.... बेशक गुजर रही नहीं यूं मुझसे जो,
मैं उस जिंदगी की तलबगार होने लगी हूँ,
वैसे खुद के गुमनाम से यूं इक सफर को
शायद अब जिंदगी को मैं कुछ नाम देने चली हूँ !!!
जितना बदल सकते थे खुद को बदल लिया ,
अब जिसको शिकायत हैं वो अपना रास्ता बदले !!!
मेरे ठोकरे खाने से भी कुछ ल्गोन को
जलन हैं ,कहते हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकाल गया !!!
दिलों की जरूरत कोई क्या समझेगा ,
रिश्तों की अहमियत कोई क्या समझेगा
तेरी मुस्कान ही हैं मेरी खुशी ,
इस खुशी की कोई कीमत क्या समझाएगा !!!
वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं
तो इसमे कोई हैरत की बात नहीं ,
जिन्हे हम चाहते हैं वो आम हो भी नहीं सकते हैं !!!
मुझे अच्छे लगते हैं वो लोग
जो मुझसे नफरत करते हैं
क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा
नजर लग जाएगी ना मुझे !!!sunna
Thanks For Visiting My Blogs...