Top Hindi Shayari, Motivational Quotes, Love Shayari, Zindagi Shayari April 2024
आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं आज कुछ नाई शायरी पोस्ट कर रही हूँ
मुझे उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट आपको पसंद आएगी , और आपका प्यार मुझे इसी
तरह से मिलता रहेगा इसलिए आप मेरे ब्लोगस को अपने साथियों के साथ जरूर share
कीजिये ताकि मुझे और motivational मिलता रहे और मैं रोज नयी नयी पोस्ट कर सकूँ
{आपकी Sunna Meena, उदयपुर राजस्थान ]
ये ज़िंदगी बस पल दो पल की हैं
जिसमे ना तो आज ना ही कल हैं
जी लो इस जिंदगी का हर पल इस तरह
जैसे बस यही जिंदगी का सबसे हसीं पल हैं
कुछ ना करके जीवन बिताने से बेहतर हैं
कुछ गलतियां करके जीवन
बिताना सम्मान मिलेगा
परेशानी में कोई सलाह मांगे
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना
क्योंकि सलाह गलत हो सकती हैं साथ नहीं
पागल कहते थे सब मुझको
मैं पागल बनता फिरता था
अपने जीवन की गाथा को
खुद कहता और खुद ही सुनता था
कुछ इस तरह मैंने अपनी जिंदगी आसान बना ली
किसी को माफ कर दिया और किसी से माफी मांग ली
जिंदगी में किसी को कभी कम मत
समझो पूरी दुनिया को डुबाने वाला
समंदर तेल की एक बूंद को नहीं डुबो सकता
जिंदगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब हैं
फर्क बस इतना हैं कि कोई हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा हैं
कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा हैं
अगर आपमें अहंकार हैं और आपको
बहुत गुस्सा आता हैं
तो जिंदगी में आपको किसी और
दुश्मन की कोई जरूरत नहीं
लोग कहते हैं ज़िंदगी मिली हैं
अपने हिसाब से जीने के लिए
लेकिन वही लोग सुबह होते ही किसी
और के हिसाब से जीने चले जाते हैं
ज़िंदगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो
हर दुख के बाद सुख का इंतजार करो
सभी को इस शायरी से समझा दीजिये
कि इस छोटी सी जिंदगी को वो भरपूर जी ले
खुशियों से नाराज हैं मेरी जिंदगी
पल दो पल की मेहमान हैं मेरी जिंदगी
मेरे जख्मों का इलाज कुछ नहीं
बस मुझसे ही परेशान हैं मेरी जिंदगी
काश इस जिंदगी में भी
एक डिलीट का ऑप्शन होता
गम आते ही उसे फॉर्मेट कर देते
जिंदगी तू कोई दरियाँ हैं कि सागर हैं कोई
मुझको मालूम तो हो कौन से पानी में हूँ मैं
रिश्तों में अक्सर ऐसे वाले कनफ्यूजन हो जाते हैं
आजकल सब यही कहते रहते हैं वक्त नहीं मिलता
मुझे समझ नहीं आता की busy
वक्त हो गया हैं या आदमी
छोड़ ये बात कि मिले जख्म कहाँ से मुझको
जिंदगी इतना बता कितना सफर बाकी हैं
जिंदगी कठिन हो तो सफर लंबा लगता ही हैं
Thanks For Visiting My Blogs... If You Likes My Post Please Share My Blogs....