Top Hindi Shayari , Motivational Quotes , Sad Shayari, Best Hindi Shayari 2024

Top Hindi Shayari , Motivational Quotes , Sad Shayari, Best Hindi Shayari  

आइये दोस्तों आज बात करते हैं कुछ बेहतरीन विचारो 
का जिससे आपकी ज़िंदगी में कुछ परिवर्तन जरूर आयेगा और आपके मानसिक 
नकारात्मकत से सकारात्मकता कि और जाने में बहुत गुणकारी होगा !!!
अगर यह आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये !!!
[आपकी Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan]

नफरत करने वालों से भी प्यार करो तो कोई बात बने,
अपने जिंदगी को कुछ यूं  बनाओ तो कोई बात बने !!!
इतनी नफरत हैं उसे मेरी मोहब्बत से उसने,
अपने हाथ जला लिए मेरी  तक़दीर मिटाने के लिए !!!
तेरी नफरत को मैंने प्यार समझ कर अपनाया हैं,
प्यार से ही नफरत खत्म होता हैं तूने ही तो समझाया हैं !!!
मोहब्बत सच्ची हो तो कभी नफरत नहीं होती हैं अगर
नफरत होती हैं तो मोहब्बत  सच्ची नहीं होती हैं !!!!
आज भी कितना नादां हैं दिल समझता ही नहीं,
बाद बरसों के उन्हे देखा तो दुआएं मांग बैठा !!!
दिया खामोश हैं लेकिन किसी का दिल तो जलता हैं,
चले आओ जहां तक रोशनी मालूम होती हैं!!!
कभी आकर तो देख मेरे इस दिल की विरानियाँ ,
कितना हसीन घर था जो तेरे हांथों उजड़ गया !!!
अब उसके साथ राहून या फिर उस से किनारा कर लूँ,
जरा ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ !!!
तोड़ दिये मैंने घर के आईने सभी,
प्यार में हरे हुये लोग मुझसे देखे नहीं जाते !!!!
हमदर्दीयां भी मुझे काटने लगती हैं अब,
यूं मुझसे मेरा मिजाज ना पूछा करे कोई !!!!
दर्द को मुस्कुराकर सहना क्या सीख लिया ,
सब ने सोच लिया मुझे तकलीफ नहीं होती !!!
तकदीर बदल जाती हैं जब इरादे मजबूत हो,
वरना जिंदगी बीत जाती हैं किस्मत को दोष देने में !!!
चिंता और तनाव दूर करने का बस एक ही उपाय हैं,
आँखें बंद करके सुबह शाम बोलिए "भाड़ में गयी दुनियाँ "
अजीब दस्तूर हैं जमाने का, अच्छी यादें पेन ड्राइव में 
और बुरी यादें दिल मीन रखते हैं !!!
मुमकिन नहीं , हर वक्त मेहरबान रहे जिंदगी ,
कुछ लम्हे जीने का तजुरबा भी सिखाते हैं !!!!

Thanks For Visiting My Blogs....

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.