Top Motivational Quotes In Hindi, Best Shayari In Hindi, Sad Shayari, Love Shayari 2024
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं , दोस्तों जीवन
में कभी भी किसी की परिस्थिति का फायदा नहीं उठाना चाहिए , क्योंकि किसी भी व्यक्ति की
परिस्थिति उनको असहाय कर सकती हैं ऐसे में हमको उनकी सहायता करने का प्रयास करना चाहिए
क्यूंकी अगर आज उनकी स्थिति कमजोर हैं तो कल आपकी भी वैसी हालत हो सकती हैं इसलिए किसी की
मजबूरी का फाइदा उठाकर कुठरागत नहीं करना चाहिए !!! दोस्तो आज मैं कुछ Motivational Quotes पोस्ट
हस्ती मीट जाती हैं आशियाँ बनाने में ,
बहुत मुश्किल होती हैं आफ्नो को समझाने में ,
एक पल में किसी को भुला ना देना ,
जिंदगी लग जाती हैं किसी को अपना बनाने में !!!
माना की हम लड़ते बहुत हैं ,
मगर प्यार भी बहुत करते हैं
हमारे गुस्से से नाराज ना हो जाना
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और प्यार दिल से करते हैं !!!!
परीक्षा हमेशा अकेले में होती हैं
लेकिन उसका परिणाम सबके सामने होता हैं
इसलिए कोई भी काम करने से पहले
परिणाम पर जरूर विचार करे !!!
हर कोइ पाने की जिद्द में हैं
शायद कोई मुझे आजमाने की जिद में हैं
जिसकी चाहत हैं मुझे बेइंतिहा
वो मुझे भूल जाने की जिद में झाइन !!!
जिंदगी के लिए कभी खराब विचार आए तो
एक बात हमेशा याद रखना
तुम जो जिंदगी जी रहे हो वो भी
किसी के लिए एक सपने जैसी हैं!!!
नजर लगा देती हैं दुनिया हँसते चेहरे को
अच्छा होगा तुम अपना रिश्ता छुपा के रखो !!!
अगर ख़्वाहिश कुछ अलग करने की हैं
तो दिल और दिमाग के बीच बगावत होना लाज़मी हैं !!!
भरोसा सब पर कीजिये लेकिन सावधानी से
क्योंकि कभी कभी खुद के दांत भी जीभ को कट लेते हैं !!!
मुझे मेरे पर उंगली उठाने वाले लोग अच्छे लगते हैं ,
क्यूंकी वो खुद का कम और मेरा ज्यादा सोचते हैं !!!
तेरे शहर के शोर में कहीं गुमनाम हैं पहचान मेरी,
तेरी खामोशी में कही दबी सी हैं आवाज मेरी,
तुम ढूँढने तो आओ इनको कभी
तुम्हारे दीदार को आँखे कबसे हो रही हैं बेताब मेरी !!!
छोड़ दिया हमने लोगों के पीछे चलना
क्योंकि हमने जिसको जितना इज्जत दी
उसने उतना ही गिरा हुआ समझा !!!!
अजनबी शहर के अजनबी रास्ते
मेरी तनहाई पर मुसकुराते रहे ,
मैं बहुत दूर तक यूं ही चलती रही
तुम बहुत देर तक याद आते रहे !!!!
बहुत करीब से अंजान बनकर गुजर गए वो
जो बहत दूर से पहचान लिया करते थे कभी !!!
थोड़ा वक्त और ठहर जाओ ,शोर भी सुनाई देगा
और अखबार में नाम भी !!!
हर शिकायत सबदों में की जाए ये जरूरी नहीं हैं
कुछ नाराजगी खामोश रहकर भी जताई जाती हैं !!!
सच्चे साथ देने वालों की बस यही निशानी हैं कि
वह जिक्र नहीं करते हमेशा फिक्र करते हैं !!!!
आशा और विश्वास कभी गलत नहीं होते
बस यह हम पर निर्भर करते हैं कि
हमने किससे आशा की और किस पर विश्वास !!!!