यादें शायरी, मुलाक़ात पर शायरी, जिंदगी शायरी, दर्द भरी शायरी हिन्दी शायरी 2 मई 2024
फ़्रेंड्स हमारी जिंदगी मैं यादों का बहुत महत्व होता है और हमारी जिंदगी
हमारी यादों के इर्द गिर्द ही गुमटी रहती क्यूंकी जिंदगी के कुछ पलों को
भुला पाना हमारे लिए बहुत मुश्किल होता हैं ! क्योंकि जब हमारी मुलाकातें होने लगती हैं तो वो धीरे धीरे
प्यार में परिवर्तन हो जाते हैं और हम एक दूसरे को हद से ज्यादा चाहने लगते हैं !
इसलिए कुछ शायरी का जिक्र करते हैं जो हमारे जिंदगी से संबधित भाव प्रकट करती हैं!
अगर आपको मेरा कंटैंट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये !!!
[Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan]
मोहब्बत किससे कब हो जाए अंदाजा नहीं होता ,
ये वो घर हैं जिसका कोई दरवाजा नहीं होता !!!
भूखा पेट खाली जेब और झूठा प्रेम
इंसान को बहुत कुछ सीखा देता हैं !!!!
कुछ जख्म इंसान के कभी नहीं भरते ,
बस इंसान उन्हे छुपने का हुनर सीख जाता हैं !!!!
तेरे आने की उम्मीद आज भी दिल में जिंदा हैं,
इस कदर इंतजार किया हैं तेरा की वक्त भी शर्मिंदा हैं !!!!
इस जमाने में बेवफा कोई भी नहीं दोस्तों,
हर कोई वफा कर रह हैं ,
कभी इनके साथ कभी उनके साथ !!!
उस शख्स से बस इतना सा ताल्लुक हैं मेरा,
वो परेशान होता हैं तो म्झे नींद नहीं आती !!!
दिल में मोहब्बत का होना भी जरूरी हैं,
वरना याद तो हर रोज दुश्मन भी करते हैं !!!
मैंने जब भी जाने की इजाजत मांगी,
उन्होने जुबां से हाँ कह के निगाहों से रोक लिया !!!
दर्द बनकर तुम रह गए दिल में,
अगर धड़कन बनकर रहते तो ,
जिंदगी कुछ और होती !!!
कभी ये मत सोचना की याद नहीं करते हम,
रात की आखिरी और सुबह की पहली सोच हो तुम !!!
नजर अंदाज करते हो हमें लो हट जाते हैं नजरों से,
पर इनहि नजरों से ढूंढोगे जब हम नजर नहीं आएंगे !!!
वक्त को गूंगा समझने की कभी भूल मत क्जिए,
ये हरदम खामोश रहता हैं,लेकिन
सही वक्त पर जवाब जरूर देता हैं !!!
क्यों करते हो इतनी खामोश मोहब्बत ,
लोग समझते हैं इस बदनसीब का कोई नहीं !!!
ये मत समझना कि खुशियों के तलबगार हैं हम ,
तुम अगर अश्क भी बेचो तो उसके भी खरीददार हैं हम !!!
बड़ी नादानी से पूछा उसने क्या अच्छा लगता हैं,
मैंने भी धीरे से कह दिया एक झलक तुम्हारी !!!
Thanks For Visiting My Blogs... Please Share With Your Friends....