दर्द भरी शायरी , यादें शायरी , मुलाक़ात शायरी,किसी की याद में शायरी मई 2024
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं !दोस्तों आज में कुछ बहतरीन
शायरी पोस्ट कर रही हूँ ! मुझे उम्मीद हैं यह आपको पसंद आएगी ! जीवन में हमारे
बहुत उतार चढ़ाव आते जाते रहते हैं लेकिन जो इनको आसानी से सहन कर लेता हैं
उसको मेरे हिसाब से ज्यादा कुछ नुकसान नहीं होता हैं ! दोस्तों कभी कभी हमें कुछ
ऐसे शख्स से मीना होता हैं जिसका हमारे जीवन में बहुत महत्व होता हैं , और हम उसको
अपने दिल की लगभग हर बात को कह देते हैं !और हमें उसके लिए बहुत प्यार होता हैं
तो उसका भी दायित्व होना चाहिए की वह हमरे साथ किसी प्रकार का विश्वासघात ना
करे अगर वह ऐसा नहीं करता हैं तो हमारा किसी और पर दुबारा विश्वास करने पर झिझक
महसूस होगी हमें बहुत कुछ सोचने की जरूरत पड़ेगी ! इसलिए व्यवहार ऐसे लोगों से
रखिए जो आपको मुसीबत में भी छोड़कर ना जाए !!!दोस्तों प्लीज इस
पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर दीजिये !!!
[आपकी Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan]
कुछ मतलब के लिए ढूंढते हैं मुझको ,
बिन मतलब जो आए तो क्या बात हैं,
कत्ल करके तो सब ले जाएंगे दिल मेरा,
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात हैं !!!
दिल के सागर में लहरे उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती हैं मेरे दिल को ,
तुम ख्वाबों में आकर यूं तड़पाया ना करो !!!
आपसे रोज मिलने को दिल चाहता हैं ,
कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता हैं,
था आपके मनाने का अंदाज ऐसा कि
फिर रूठ जाने को दिल चाहता हैं !!!
अजीब रंग का मौसम चला हैं कुछ दिन से ,
नजर पे बोझ हैं और दिल खफा हैं कुछ दिन से,
वो और था जिसे तू जनता था बरसों से,
मैं और हूँ जिसे तू मिल रहा हैं कुछ दिन से !!!
अनजाने में ये दिल ना जाने क्या कर बैठा ,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा ,
इस जमीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता ,
और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा !!!
दर्द के दामन में चाहत के कमल खिलते हैं ,
अश्क की लकीर पर यादों के कदम चलते हैं ,
रेंगते ख्यालों में नजर आती हैं मंज़िलें ,
जब भी निगाहों में ख्वाबों के दिये जलते हैं !!!
कैसे बयां करे आलम दिल की बेबसी का,
वो क्या समझे दर्द आँखों की इस नमी का ,
उनके चाहने वाले इतने हो गए हैं अब कि,
उन्हे जब अहसास ही नहीं हमारी कमी का !!!!
ए दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,
इश्क़ में मिला दर्द तू सह नहीं पाएगा ,
टूट कर बिखर जाएगा अपनों के हाथों ,
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह ना पाएगा !!!
काश उसे चाहने का अरमान ना होता ,
मैं होश में रहते हुये अनजान ना होता ,
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको ,
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता !!!
इरादों में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी हैं ,
तेरे किए वादों का इम्तिहान अभी बाकी हैं,
अधूरी क्यों रह गई तुम्हारी यह बेरुखी ,
अभी दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी हैं !!!
ये हकीकत हैं कि होता हैं असर बातों में,
तुम भी खुल जाओगे दो चार मुलाकातों में,
तुम से सदियों की वफाओं का कोई नाता न था,
तुम से मिलने की लकीरें थी मेरे हाथों में !!!
जिंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना ,
खुशी ना मिले तो गले लगा लेना ,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती हैं,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना !!!
जब पर नहीं हैं तो भुला क्यों नहीं देते ,
खत किस लिए रखे हैं जला क्यों नहीं देते ,
किस वास्ते लिखा हैं हथेली में नाम मेरा ,
मैं अगर गलत हूँ तो मिटा क्यों नहीं देते !!!!
जिंदगी से क्यों रूठ गए हो तुम ,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
जरूर तुम्हारा किसी ने दिल तोड़ा हैं,
जो इतने बेपरवाह हो गए हो तुम !!!
मुझें इन पत्थरों से खौफ ना होता ,
अगर शीशे का मेरा घर ना होता,
यकीनन मैं भी खेलती इश्क़ की बाजी ,
अगर दिल टूटने का दर ना होता !!!
जाने लगे जब वो छोड़ के दामन मेरा ,
टूटे हुये दिल ने हिमाकत कर दी ,
सोचा था छुपा लेंगे गम अपना ,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी !!!!!
Thanks For Visiting My Blogs... Please Share this Post With Your Friends....
दोस्तों प्लीज इस
पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर दीजिये !!!