किसी के इंतजार में शायरी, यादें शायरी , लव शायरी, मुलाक़ात शायरी 2024

किसी की याद में इंतजार शायरी, बेहतरीन इंतजार शायरी 2024


नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं, दोस्तों ऐसा माना जाता हैं और लोग कहते हैं की 
इंतजार का फल मीठा होता हैं! लेकिन कहीं बार इंसान इंतजार करते करते टूट जाता हैं, और अपनी आशा 
खो बैठता हैं ! और मेरा मानना हैं कि इंतजार भी उतना ही करना चाहिए जितना हम सहन कर सके !अगर 
इंतजार की बात करे तो इंतजार कभी किसी का पूरा नहीं होता हैं ! इसलिए अगर किसी काम को करने का 
इंतजार करेंगे तो बहुत पीछे रह जाएंगे ! और किसी से प्यार करने के बाद भी उससे मिलने का इंतजार करना 
पड़े तो ये कैसा प्यार हैं , इसमें कुछ हद तक इंतजार कर सकते हैं !! इसलिए किसी के लिए उतना ही इंतजार
करो , जिससे ज्यादा नुकसान ना हो ! और प्यार भी बना रहे , आइये आज इंतजार संबधित कुछ बेहतरीन 
Quotes और शायरी पोस्ट कर रहीं हूँ , मुझे उम्मीद हैं ये पोस्ट आपको अच्छी लगेगी !!! धन्यवाद ,
[Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan ]
उलफत के मारों से ना पूछो 
आलम इंतज़ार का , पतझड़ सी हैं,
जिंदगी और ख्याल हैं बहार का !!!
बिखरा पड़ा हैं तेरे ही घर में तेरा वजूद ,
बेकार महफिलों में तुझे ढूँढता हूँ मैं !!!
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने 
इंतज़ार को तुम्हें , बेजुबां हैं इश्क़ मेरा 
ढूँढता हैं खामोशी से तुझे !!!
निगाहों में कोई भी दूसरा चेहरा नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट के आने का !!!
तेरे इंतज़ार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आँखें बिछाये बैठे हैं,
तू एक नज़र हम को देख ले बस,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं !!!
बस यूं ही उम्मीद दिलाते हैं जमाने वाले,
कब लौट के आते हैं छोड़ कर जाने वाले !!!
दिल जलाओ या दिये आँखों 
के दरवाजे पर, वक्त से पहले 
तो आते नहीं आने वाले !!!
ना कोई वादा न कोई यकीन ना कोई उम्मीद 
मगर हमें तो तेरा इंतजार करना था !!!
तमाम रात मेरे घर का एक दर खुला रहा ,
मैं राह देखता रहा वो रास्ता बदल गया !!!
कभी तो चौक के देखे कोई हमारी तरफ 
किसी की आँख में हमको भी इंतजार दिखे !!!!
जो तेरी मुंतजीर थी वो आंखे ही बुझ गई ,
अब क्यों सजा रहा हैं चिरागों से शाम को !!!
फिर मुकदर की लकीरों में लिख दिया इंतजार ,
फिर वही रात का आलम और मैं तन्हा तन्हा !!!
किसी रोज होगी रोशन मेरी भी जिंदगी,
इंतजार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का हैं !!!
एक मैं कि इंतजार में घड़ियाँ गिना करू ,
एक तुम कि मुझसे आँख चुराकर चले गए !!!
एक मुलाक़ात की आस में मैं जिंदगी गुजर लूँगा ,
तुम हाँ तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतजार इंतजार करूंगा !!!
इंतजार के इन लम्हों में, जमाना ना जीत जाए,
इंतजार करते करते कहीं, जिंदगी ना बीत जाए !!!
किन लफ्जों में लिखूँ  मैं अपने इंतजार को तुम्हें,
बेजुबां है  इश्क़ मेरा ढूँढता हैं खामोशी से तुम्हें !!!
आदतन तुमने कर दिये वादे , अदालत हमने भी एतबार किया,
तेरी राहों में  हर बार रुककर हमने अपना ही इंतजार किया !!!
झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया,
वो जान ही ना पाये जज़्बात मेरे,
जिन्हे दुनिया से बढ़कर मैंने प्यार किया !!!!
अब तेरी मोहब्बत पर मेरा हक तो नहीं सनम ,
फिर भी आखिरी सांस तक तेरा इंतजार करेंगे !!!
मुझको अब तुझ से मोहब्बत नहीं रही ,
ए जिंदगी तेरी भी मुझे जरूरत नहीं रही ,
बुझ गए अब उसके इंतजार के वो दिये ,
कहाईन आस पास भी उसकी आहट नहीं रही !!!
आप करीब ही ना आए इजहार क्या करते,
हम खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते ,
साँसे साथ छोड़ गयी पर खुली रखी आँखें ,
इस से ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते !!!
तू याद  करे या ना करे तेरी खुशी ,
हम तो तुझे याद करते रहते हैं,
तुझे देखने को दिल तरसता रहता हैं,
और हम तेरा इंतजार करते रहते हैं !!!
उदास आँखों में करार देखा  हैं,
पहली बार उसे बेकरार देखा हैं,
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने की,
उसकी आँखों में अब इंतजार देखा हैं !!!
Thanks For Visiting My  Blogs... Please Share This Post....

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.