Funny Jokes in Hind, Funny Jokes, Hindi Jokes 2024
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस पर स्वागत हैं ! दोस्तों हमारे जीवन में हंसी मज़ाक
का बहुत महत्व होता हैं एवं हम कुछ समय के लिए खुश हो जाते हैं !
यानि कुछ पल की खुशी के लिए हंसी मज़ाक बहुत जरूरी होती हैं और
हमें आनंद आता हैं ! आज हंसी मज़ाक के लिए कुछ Jokes पोस्ट कर रही हूँ
मुझे उम्मीद हैं आपको पसंद आएंगे !!! धन्यवाद
Funny Jokes in Hind, Funny Jokes, Hindi Jokes
[आपकी Sunna Meena ,Udaipur, Rajasthan ]
मैंने 500 रु, का पुराना नोट भगवान को चढ़ाया !
पुजारी भड़क गया ये नहीं चलेगा .....
भाई मैंने तो भगवान को दिया तू क्यों भड़क रहा हैं !!!😂🤣😆
राजू -क्यूँ मित्र,तुम्हारे दांत कैसे टूट गए ?
पप्पू - हंसने का कारण !
राजू - हंसने के कारण ?🤨
पप्पू - हाँ यार कल मैं एक पहलवान को देखकर हंस पड़ा था !🤣🤣😂
पति अपनी पत्नी को इंग्लिश सीखा रहा था !
पत्नी(दोपहर में ):चलो डिनर करलो!
पति : दोपहर के खाने को लंच कहते हैं !
पत्नी : ये रात का बचा हुआ खाना हैं !😁😅🤪
राजू दुखी था !
किसी ने पूछा : क्यूँ टेंशन मे हो ?
राजू : यार दोस्त को प्लास्टिक सर्जरि के लिए 2 लाख दिये,
अब साले को पहचान नहीं प रहा हूँ !🤪😅😆
कल रात को मेरा दोस्त गाना ग रहा था,
-जरा तस्वीर से तू निकलकर सामने आ मेरी महबूबा !
फिर क्या मैंने पीछे से घुंघुरू बाजा दिये !
बेचारे को कल रात से बुखार है !😅😄😆
डॉक्टर - मोटापे का एक ही इलाज है!
पप्पू - क्या डॉक्टर ?
डॉक्टर - तुम रोज एक रोटी खाओ !
पप्पू - ये एक रोटी खाना के बाद खानी है, या खाने से पहले ?🤪
डॉक्टर साहब बेहोश !😅😂🤣
मास्टर जी - कोनसा पक्षी है , जो पंख होने पर भी नहीं उड़
सकता है ?
राजू - मरा हुआ पक्षी !😂🤣😆
अमेरिका मे जब कोई बीमार पड़ता हैं तो शुभचिंतक कहते है
GET WELL SOON
इंग्लैंड मे - विशिंग फॉर स्पीडी रिकवरी
और
भारत मे शुभचिंतक कहते है - इस बीमारी से तो मेरे फूफा मारे थे ! 🤣😂😆
पप्पू - तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है ?
राजू - एक दुकान खोली थी, लेकिन अब जेल मे है !
पप्पू - ओह ! पर क्यो ?
राजू - भाई ने दुकान हथोड़े से खोली थी !🤪🤣😂
एक आदमी बिना टिकिट के ट्रेन से जा रहा था !
टीटी - कहाँ जाना है ?
आदमी - जहां राम का जन्म हुआ था !
टीटी - टिकिट दिखाओ !
आदमी - टिकिट तो नहीं है !
टीटी - तो फिर चलो !!
आदमी - कहाँ ?
टीटी - जहां कृष्ण का जन्म हुआ था !😅😆😂
मास्टर जी - एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ अक्ल...
बताओ चिंटू तुम क्या चुनोगे ?
चिंटू - पैसा !
मास्टर जी - गलत , मैं तो अक्ल चुनता !
चिंटू - आपकी बात भी सही है , क्योकि जिसके पास जो चीज़ नहीं होगी ,
वो वही चुनेगा !😂😅🤣
अध्यापक जी : बहुवचन किसे कहते है ?
छात्र : जब बहू अपने ससुराल वालो को खरी-खोटी सुनती है,
तो उसे बहुवचन कहते है !🤪
अध्यापक जी बेहोश !😂😅🤣
टीचर ने फंटू से पूछा : 1869 मे क्या हुआ था ?
फंटू : गांधी जी का जन्म !
टीचर : बिलकुल सही...बैठ जा !
टीचर : पप्पू तू बोल...1874 में क्या हुआ ?
पप्पू : गांधीजी पाँच साल के हो गए थे...में भी बैठूँ क्या ?
टीचर : बाहर निकल !😂🤪😁
राजू - मैं कल स्कूल नहीं जाऊंगा , मास्टर जी
को कुछ आता ही नहीं है !
पापा - क्यो , ऐसा क्या होगया ?
राजू - वो सारे सवालो के जवाब मुझसे ही पूछते हैं !🤪😂🤣😅
नर्सरी के बच्चे ने परीक्षा शीट पे सुसू कर दिया !
अध्यापिका - तुमने ये क्या किया ?
बच्चा - मम्मी ने कहा था कि पहले जो आ रहा हो वही करना !🤪😂😂🤣
टीचर - पृथ्वी के अंदर लावा है , तो बाहर क्या है ?
पप्पू - बाहर OPPO और VIVO है !🤪
टीचर सदमे मे !🤣😂🤣
मास्टर जी - सबसे ज्यादा नशा किसमे होता है ?
चिंटू - किताब में !
मास्टर जी - कैसे ?
चिंटू - क्योंकि किताब खोलते ही नींद आ जाती है !😅😆😂
चिंटू स्टेशनरी दुकान में जाकर कहता है ,
अंकल प्रिंटर के लिए पेपर देना !
दुकानदार - A4
चिंटू - एपल!अब जल्दी से पेपर दे दो अंकल !😅😆😂
टीचर - बताओ , दुनिया का सबसे पुराना जीव कोन सा है !
छात्र - जेब्रा !
टीचर - वो कैसे ?
छात्र - वो अभी भी ब्लेक एंड व्हाइट है न सर !😅🤣😄
Thnaks For vIsiting My Blogs....