Attitude Shayari For Girls In Hindi April 2024

Attitude Shayari For Girls In Hindi  April 2024

आइये दोस्तों आज बात करते हैं कुछ बेहतरीन विचारो 
का जिससे आपकी ज़िंदगी में कुछ परिवर्तन जरूर आयेगा और आपके मानसिक 
नकारात्मकत से सकारात्मकता कि और जाने में बहुत गुणकारी होगा !!!
अगर यह आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये !!!
{Attitude Shayari For Girls In Hindi, Attitude shayari for girls in hindi for instagram,}
{Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan}
जो सुधार जाये वो हम नहीं,
और कोई हमें सुधार दे 
इतना किसी में दम नहीं !!!!
जुल्फें इसलिए खुली रखती हूँ मैं,
तुम्हारे दिल को जो बांधना हैं इन ज़ुल्फों से !!!
मुंह पर सच बोलने की आदत हैं मुझे,
शायद इसलिए लोग मुझे बदतमीज कहते हैं !!!
फर्क जीने वालों को पड़ता हैं,
मैंने तो सिर्फ सांस लेने की आदत डाल रखी हैं !!!
मेरे फितरत को समझने के लिए बस इतना जान लो,
जो शख्स एक बार मेरे नजरों से उतर गया फिर वह 
किधर गया मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता !!!
रेस वो लोग लगाते हैं , जिन्हे अपनी किस्मत 
आजमानी हो, हम तो वो खिलाड़ी हैं,
जो अपनी किस्मत के साथ खेलते हैं !!!
रहते हैं आस पास ही, मगर साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते !!!
लगती हैं जिनके दिल पर, वो आँखों से नहीं रोते,
जो आफ्नो के नहीं हो पाये वो किसी के नहीं होते !!!
किसी के पास ईगो हैं, तो किसी के पास एट्टीट्यूड हैं,
मगर हमारे पास एक दिल हैं वो भी बड़ा क्यूट हैं !!!
क्यूट दिखना भी एक आर्ट्स हैं और 
वो सिर्फ लड़कियों को ही आता हैं !!!!
सुन पागल ना तेरे आने की खुशी हैं,
ना तेरे जाने का गम, बीत गया 
वो जमाना जब तेरे दीवाने थे हम !!!
बुरा वक्त तो सबका आता हैं,
Sweetheart But Don't Worry. तुम्हारा हम लेकर आएंगे !!!
ख़्वाहिश भले ही छोटी हो लेकिन उसे पूरा 
करने के लिए दिल का जिद्दी होना जरूरी हैं !!!
तुम मेरी चाहत बने तुझमें ऐसी कोई बात नहीं ,
मैं जब अफसोस करूँ तेरे लिए इतनी तेरी औकात नहीं हैं !!!
जिंदगी जीने का अंदाजा कुछ ऐसा रखो ,
ज़ो तुम्हें ना समझे उसे तुम भी नजर अंदाज़ करो !!!
हम आज भी अपने हुनर में दम रखते हैं, 
छा जाते हैं रंग जब हम महफिल में कदम रखते हैं !!!
अजीब सी आदत और गज़ब की 
फितरत हैं मेरी, मोहब्बत हो या नफरत 
दोनों बड़े ही सिद्दत से करती हूँ !!!
याद तो बहुत आती हैं तेरी लेकिन फिर,
कार्टून नेटवर्क देख के काम चला लेते हैं !!!
कमाल करते हैं हमसे जलने वाले भी 
महफिल खुद की रखते हैं और जिक्र हमारा करते हैं !!!
बिकने वाले और भी हैं जाओ जा कर खरीद लो
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं !!!
इतना एट्टीट्यूड दिखा जिंदगी में तक़दीर 
बदलती रहती हैं, शीशा वहीं रहता हैं,
बस तस्वीर बदलती रहती हैं !!!
हम इतने खूबसूरत तो नहीं हैं, मगर 
हाँ जिसे आँख भर के देख ले 
उसे उलझन में डाल देते हैं !!!
हमारे जीने का तरीका कुछ अलग सा हैं,
हम इशारों पर नहीं अपनी जिद्द पर जीते हैं !!!
हम बोलते बहुत कम हैं लेकिन लोगों को 
खामोश करना बड़े अच्छे से जानते हैं !!!
आसान नहीं होती एक लड़की की जिंदगी ,
जिसे घरवालों की बाते सुननी पड़े और घर वालों के ताने !!!
Thanks For Visiting My Blogs...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.