Best Hindi Shayari , Love Shayari, Mulaqat Shayari 2024
नमस्कार दोस्तों आप असभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं दोस्तों अगर आपको मेरी पोस्ट
पसंद आए तो शेयर कर दिया करो ! दोस्तों अगर देखा जाये तो Quotes, और शायरी
का हमरे जीवन में बहुत महत्व होता हैं ! क्योंकि जो बात हम मुँह से नहीं बोल पाते हैं
वो हम शायरी के माध्यम से आसानी से कह पाते हैं !और हम अपने मन की बात को
किसी के साथ आसानी से पहुंचा सकते हैं !!! अब यह शायरी प्यार से संबधित हो सकती है,
या फिर Motivation से संबधित भी हो सकती हैं जो हमें अपने काम के प्रति जागरूक
करती हैं !!! या फिर किस की याद के बारे में भी शायरी हो सकती हैं ! इसलिए आज हम
कुछ यादों से संबधित शायरी पोसत कर रही हूँ !!! मुझे उम्मीद हैं आपको अच्छी लगेंगी !!!
[Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan ]
मुझको तो होश नहीं तुमको शायद खबर हो ,
लोग कहते हैं कि तुमने मुझे बर्बाद कर दिया !!!
ख्वाहिशे थी चाँद तारे तोड़ लाने की मगर,
देख लो बिखरा पड़ा हैं वो जमीं पर टूट कर !!!
एक तुम मिल जाते बस इतना काफी था,
सारी दुनिया के तलबगार नहीं थे हम !!!
हारा हुआ सा लगता हैं वजूद मेरा,
हर एक ने लूटा हैं दिल का वास्ता देकर !!!
मेरे गुनाह साबित करने की जहमत ना उठा,
बस खबर कर दे क्या क्या कबूल करना हैं !!!
कोई इल्जाम रह गया हैं तो वो भी दे दो ,
पहले भी बुरे थे हम अब थोड़े और सही !!!!
मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत हैं,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गीला नहीं !!!!
हमारा जिक्र छोड़ो हम ऐसे लोग हैं कि जिंहे ,
नफरत कुछ नहीं करती मोहब्बत मार देती हैं !!!
बहाना मत ढूंढो हमसे मिलने का ,
दिल से पुकार लो हमें मुलाक़ात हो जाएगी !!!
दिल मजबूर हो रहा हैं तुम से बात करने को,
बस जिद ये हैं कि बात की शुरुआत तुम करो !!!
तुझे तो मिल गए होंगे कई साथी नए लेकिन,
मुझे हर मोड़ पर तेरी कभी महसूस होती हैं !!!!
रोज तुमसे सपनों में बात करते हैं पर,
फिर से अगली मुलाक़ात का इंतजार करते हैं !!!!
हमारे पास तो सिर्फ तेरी यादें हैं,
जिंदगी तो उसे मुबारक हो जिसके पास तुम हैं !!!
यादें बनकर जो रहते हो साथ मेरे ,
तेरे इतने अहसास का सौ बार शुक्रिया !!!!
तेरी यादें अक्सर छेड़ जाया करती हैं ,
कभी आँखों का पानी बनकर कभी
हवा का झोंका बनकर !!!!
अजीब लोगों का बसेरा हैं तेरे शहर में,
गुरूर में मिट जाते हैं मगर याद नहीं करते !!!!
भरोसा काँच की बोतल की तरह होता हैं,
जो एक बार टूट जाये तो फिर से जुड़ नहीं सकता !!!!!
जख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
मगर कमबख्त तूने तो , हर वार दिल पर ही किया !!!!
हर किसी में कोई खास बात होती हैं ,
किसी के मन में, तो किसी के विचारों
में अलग ही खासियत होती हैं !!!
जहां आपको लगे की आपकी जरूरत नहीं हैं,
वहाँ खामोशी से खुद को अलग कर लेना चाहिए !!!
निकाल दिया उसने अपने जिंदगी से भीगे कागज की तरह ,
ना लिखने के काबिल छोड़ा, जलने के !!!
उदास कर जाती हैं मुझे हर रोज शाम,
ऐसा लगता हैं जैसे कोई भुला रहा हैं धीरे धीरे !!!
मुफ्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर ,
बदले में जिंदगी की हर खुशी तबाह की हैं !!!
समय के अनुसार रिश्ते तय होते हैं,
समय अच्छा तो सब साथ रहते हैं
वरना समय खराब चलने पर
रिश्ते भी दूर होने लगते हैं !!!
हमारे अंदर कोई अच्छाई नहीं हैं,
गुरूर करे भी तो किस बात का जो जैसा
समझे हम उनके लिए वैसे ही सही !!!
आदत बादल सी गई हैं वक्त काटने की,
अब तो हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की !!!
Thanks For Visiting My Blogs...