Best Hindi Shayari, Sad Shayari, Top Shayari in Hindi 2024

 

Best Hindi Shayari, Sad Shayari, Top Shayari in Hindi 2024


नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं , दोस्तों जिंदगी में 
कुछ लोग इतना गम दे जाते हैं के हमें अधिकत्तर समय वहीं याद रहता हैं,
क्यूंकी हम तो चाहते हैं की वो बुरे पल हमारी ज़िंदगी से दूर हो जाये लेकिन 
वह हमें बार बार याद आते हैं , दोस्तों आज कुछ Emotional Quotes 
पोस्ट कर रही हूँ मुझे आशा हैं कि ये आपको पसंद आएंगे !!!!
{Sunna Meena, Udaipur, Rjasthan }
कुछ  कह गए कुछ सह गए , कुछ कहते कहते रह गए ,
मैं सही और तुम गलत के खेल में ना जाने कितने रिशतें ढह गए !!!
वो इंसान दुनिया जीतने की हिम्मत रखता हैं ,
जो इंसान अकेले चलने की हिम्मत रखता हैं !!!
आज कुछ अजीब सा अपना वजूद लगता हैं ,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता हैं !!!
दिल में जलन आँखों में तूफान हैं , 
हमेशा खुश रहने वाला शख्स आज बहुत परेशान हैं !!!
तुझे भी हमारा गुजरा वक्त सताता हैं या नहीं,
कसं खा के बता हमारा ख्याल आता हैं या नहीं !!
जो कभी हमारी आँखों में एक आंसू  भी नहीं देखा करता था ,
अफसोस आज वही शख्स आज हमारी आँखों के बहते आंसू 
की वजह बना !!
चलो वापस चलते हैं उस मोड पर जहां 
हम तुम्हारे और तुम हमारे कुछ ना लगते थे !!!!
हमें तो बस अकेलेपन से प्यार हैं छोड़ दी 
दुनियादारी हमें सिर्फ मौत का इंतजार हैं !!!!
मिट्टी में लिखे कुछ अलफाज पानी से ही 
मिट जाते हैं वैसे ही मेरी जिंदगी से खुशियाँ 
मिटा दी हैं एक शख्स ने !!!!
मैं ना मुड़ के कभी देखुंगा उसे आज कूद से ये वादा
कर लिया , जा जीले अपनी जिंदगी मैंने तुझे खुद से जुदा कर दिया !!!
पहले वो हजार वादे करते थे मुझे पाने के लिए ,
और आज सिर्फ एक बहाना ढूंढते हैं 
मुझसे दूर जाने के लिए !!!!


पता तो मुझे भी नहीं था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था !!!!
अगर बिछड्ने से मुस्कुराहट लौट आये ,
तुम्हारी तो तुम्हें हक हैं की मुझसे दूरियां बना लों  !!!!
वहां था की सारा बाग अपना हैं ,
तूफान के बाद पता चला के सूखे 
पत्तों पर भी हक हवा का हैं !!!!
कुछ तो जादू हैं तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं !!!
सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा ,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !!!!
कुछ खास लोग थे जिंदगी में ,
ऐसे आए जैसे जाएंगे ही नहीं और 
ऐसे गए जैसे आए ही नहीं थे !!!!
हर वक्त का हँसना तुम्हें बर्बाद ना कर दे ,
तनहाई के लम्हों में कभी रो भी लिया  कर !!!!
कितनी अजीब हैं इस शहर की तनहाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं हैं !!!!!
तंहाइयाँ कुछ इस तरह से डसने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर  गया !!!!
तुम नफरत का धारना कयामत तक जारी रखो,
मैं प्यार का इस्तीफा जिंदगी भर नहीं दूंगा !!!!

Thanks For Visiting My Blogs....

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.