Best Shayari In Hindi, Love Shayari, Dard Bhari Shayari 2024
दोस्तों हमारी जिंदगी मैं यादों का बहुत महत्व होता है और हमारी जिंदगी
हमारी यादों के इर्द गिर्द ही गुमती रहती क्यूंकी जिंदगी के कुछ पलों को
भुला पाना हमारे लिए बहुत मुश्किल होता हैं ! क्योंकि जब हमारी मुलाकातें होने लगती हैं तो वो धीरे धीरे
प्यार में परिवर्तन हो जाते हैं और हम एक दूसरे को हद से ज्यादा चाहने लगते हैं !
इसलिए कुछ शायरी का जिक्र करते हैं जो हमारे जिंदगी से संबधित भाव प्रकट करती हैं!
अगर आपको मेरा कंटैंट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये !!!
*Hindi Shayari, Emotional Shayari In Hindi,Attitude Shayari in Hindi *
[Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan]
तराशिये खुद को इस जहां में कुछ इस कदर
कि पाने वाले को नाज हो और खोने वाले को अफसोस !!!!
अब तुझसे बात करना तो दूर , तेरी शक्ल भी नहीं देखेंगे !!!!
हम तो रोज खुद को पढ़ते है और रोज छोड़ देते हैं ,
हम तो रोज जिंदगी का एक पन्ना मोड़ देते हैं !!!!
उलफत की बात हैं जरा सलीके से कीजिये
सड़कों पे हाथ पकड़ के मोहब्बत नहीं होती !!!
फिक्र हैं सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये जिंदगी, जिंदगी नहीं कोई इल्जाम हो !!!
रफ्तार कुछ इस कदर तेज हो गई हैं जिंदगी की
कि सुबह का दर्द शाम को पुराना हो जाता हैं !!!!
जिंदगी भी कमाल हैं दोस्त सच दिखा देती हैं,
कौन अपना हैं और कौन बहरूपिया !!!
गलती पीठ की तरह होती हैं सिर्फ औरों की
दिखती हैं, अपनी कभी नहीं !!!!
एक आंसू गिरते ही हंस जाती हूँ मैं
मेरी कोशिश यही रहती हैं कि अब दूसरा ना गिरे !!!
दूरियों का गम नहीं अगर फासले दिल में ना हो,
नज़दीकियाँ बेकार हैं अगर जगह दिल में ना हो !!!!
जख्म दे जाती हैं उनकी आवाज मुझको आज भी,
जो बरसों पहले कहते थे , कि बहुत प्यार करता हूँ तुमसे !!!!
जो नजरों से गुजर जाया करते हैं, वो सितारें अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं करते , बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं !!!!
चुभ जाती हैं बातें कभी कभी लहजे मार जाते हैं,
यहाँ गैरों से ज्यादा अपनों से हार जाते हैं !!!!
कहीं फिसल ना जाऊँ तेरे ख्यालों में चलते चलते ,
अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही हैं !!!!
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं तुम मंजिल की
बात करते हो लोग राहों में ही साथ छोड़ जाते हैं !!!!
किसी को फूलों में ना बसाओ , फूलों में सिर्फ़व सपने बसते हैं ,
अगर बसाना हैं तो दिल में बसाओ , क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बस्ते हैं !!!!
दूर रहकर भी तुम्हारी हर खबर रखते हैं,
हम पास तुम्हें कुछ इस कदर रखते हैं !!!
मैंने तनहाई में हमेशा तुम्हें पुकारा हैं, सुन लो गौर से ए सनम
तेरे बिना जिंदगी अधूरी सी लगती हैं !!!!!
आग लगाने वालों को कहाँ खबर हैं रुख
हवाओं ने बदला तो खाख वो भी होंगे !!!!
जिस रिशतें में खुशी ना हो उस रिशतें को
निभाना खुदखुशी के बराबर होता हैं !!!!!
यादों का सिलसिला भी कितना अजीब होता हैं,
वो जब दूर हैं , यादों की वजह से दिल के करीब हैं !!!!!
\कभी उनकी याद आती हैं कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हे बेहिसाब आते हैं !!!!
अब मुमकिन ना होगा वापसी का सफर
हम तो निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह !!!!
खामोशी की तह में छुपा लीजिये उलझाने ,
क्योंकि शोर कभी मुश्किले आसान नहीं करता हैं !!!!
Thanks For Visiting My Blogs.. Please Share With Your Friends...