Dard Bhari Shayari In Hindi, Love Status, Sad Shayari, Girls Attitude Shayari In Hindi

Best Hindi Shayari, Love Status, Sad Shayari For Girls, Dard Bhari Shayari 2024 


नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं, दोस्तों कृपया आप मेरे ब्लोगस को 
अपने दोस्तों के साथ share जरूर कर दिया कीजिये !!! अगर देखा जाये तो आज की दुनिया 
में सबको कुछ ना कुछ परेशानी जरूर हैं और वह उनका सामना करता है लेकिन कभी कभी 
जब उनके खुद के ही परिवार के लोग उनकी समस्या को नजरंदाज करते हैं तो बहुत दुख होता हैं !
दोस्तों कभी भी सच्चे दोस्त और सच्चे प्यार को कभी धोखा मत दीजिये क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो वह 
इंसान अंदर हे अंदर टूट जाता हैं और दूसरों में Trust करना छोड़ देता हैं !!! आज कुछ बेहतरीन शायरी 
पोस्ट कर रही हूँ मुझे उम्मीद हाइनये पोस्ट आपको पसंद आएगी !!!! {Sunna Meena Udaipur, Rajasthan }
shayari in hindi, Top Hindi Shayari, Motivational Shayari in Hindi, Dard Bhari Shayari, *

गुरूर का भर इतना भरी होता हैं की 
इंसान उसे उठाते उठाते 
दूसरों के नजरों से ही गिर जाता हैं !!!!!
जिंदगी में सिर्फ चलते चले जाना ही 
जिंदगी नहीं होती आँखों में सपने और 
दिल में हौसलों का होना भी बहुत जरूरु हैं !!!!
सफल बनने के लिए सबकी सुनने की 
आदत होनी चाहिए परंतु करना वही चाहिए 
जो अपने मन को बेहतर लगे !!!!
रात तो वक्त की पाबंद है जो 
ढल जाएगी, देखना ये हैं कि 
चिरागो का सफर कितना हैं !!!!
कुछ ख़्वाहिशों का अधूरा रह जाना ठीक हैं ,
ज़िंदगी जीने की ख़्वाहिश बनी रहती हैं !!!!!
एक जैसी ही दिखती थी माचिस कि वो तिलियाँ ,
कुछ ने दिये जलाए और कुछ ने घर !!!!
जिंदगी की परीक्षा में कोई अंक नहीं होते 
कोई आपको दिल से याद करे तो 
समझ लीजिये पास हो गए !!!!
हमारा व्यवहार गणित के शून्य की तरह होना चाहिए 
जो स्वयं कोई कीमत नहीं रखता लेकिन दूसरों के 
साथ जुड़ने पर उसकी कीमत बड़ा देता हैं !!!!
घटिया लोगों की सबसे बड़ी पहचान ये हैं कि 
उन्हे आप जितनी भी ज्यादा इज्जत दोगे वे 
आपको इतनी ही ज्यादा तकलीफ़े देंगे !!!!!
शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे ही होते हैं 
खुद जहां हैं वही पर रहते हैं मगर दूसरों को 
उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं !!!!!
ढल जाती हैं हर चीज अपने वक्त पर बस एक व्यवहार 
और लगाव ही हैं जो कभी बूढ़ा नहीं होता !!!!
ढलती शाम का खुला एहसास हैं 
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास हैं,
तू नहीं हैं यहाँ मालूम हैं मुझे ,
पर दिल ये कहता हैं तू यहीं आसपास हैं !!!!!
अब उदास होना भी अच्छा लगता हैं ,
किसी का पास ना आना भी अच्छा लगता हैं ,
मैं दूर रहकर भी किसी की  यादों में हूँ 
ये एहसास होना भी अच्छा लगता हैं !!!!!
कोई मिला ही नहीं हमसे हमारा बनकर ,
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर ,
हर ख्वाब टूट के बिखर गए काँच कि तरह 
बस एक इंतजार हैं साथ , सहारा बनकर !!!!!
आज हंसी देकर कल रुला ना देना ,
इतना याद करके फिर भुला ना देना,
अपने इस प्यारे रिश्ते को याद रखना ,
इन्हे गैरों की तरह भुला ना देना !!!!
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दूसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़  जाते हो तुम,
जानते हो कि तन्हाइयों से लगता हैं डर मुझे 
फिर भी बार बार तन्हा छोड़ जाते हो तुम !!!!!

आँखों की आवाज कुछ और होती हैं ,
आंसुओं की आग कुछ और होती हैं,
कौन चाहता हैं बिछड्ना अपने प्यार से,
मगर किस्मत की बात कुछ और होती हैं !!!!
नफरत लाख मिली पर मोहब्बत ना मिली ,
जिंदगी बीत गयी मगर राहत ना मिली ,
तेरी महफिल में हर एक को हँसता देखा ,
एक मैं थी जिसे हंसने की इजाजत ना मिली !!!
हकीकत कहो तो उन्हे ख्वाब लगता हैं 
शिकवा करो तो उन्हे मज़ाक लगता हैं,
कितनी सिद्दत से हम उन्हे याद करते हैं,
और एक वो हैं जिनहे ये सब मज़ाक लगता हैं !!!!
पानी हैं मंजिल तो राहों का होना ही होगा ,
कुछ पाने के लिए जिंदगी में कुछ खोना ही होगा ,
बिना संघर्ष किसे मिलती हैं कामयाबी यहाँ ,
तब तलक तो जिंदगी का ढोना ही होगा !!!!
सफलता के लिए अपना रास्ता खुद बनाए 
और उस रास्ते पर तब तक संघर्ष करे 
जब तक आपको मंजिल ना मिल जाए !!!!
जिंदगी में तूफान का आना भी जरूरी होता हैं 
क्योंकि तभी पता चलता हैं कि कौन  हाथ 
पकड़ता हैं और कौन हाथ छोड़ देता हैं !!!!!
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता 
काँच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता 
मेहनत करने से मुश्किल हो जाती हैं आसान ,
क्योंकि हर कम तकदीर पर टाला नहीं जाता !!!!
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे इंसान वही जो अपनी 
पहचान बदल दे कल क्या होगा कभी मत सोचो 
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले !!!!!
ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी हैं 
हौसला हैं जिंदगी में कुछ कर दिखने का 
इसलिए अभी भी सफर जारी हैं !!!!!
सफलता अनुभव से आती हैं और 
अनुभव उतार चढ़ाव से आता हैं !!!!!
जीवन में सही दिशा आपकी स्पीड से ज्यादा मायने रखती हैं ,
पहले दिशा सही रखो उसके बाद ही स्पीड बढ़ाओ !!!!!
इंसान सुबह से शाम तक कम करके उतना नहीं थकता 
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता हैं !!!!
जो आपकी खुशी के लिए अपनी हार मन लेता  हो ,
उससे आप कभी भी नहीं जीत सकते !!!!
Thanks For Visiting My Blogs..... Please Share This Post ....

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.