Best Hindi Shayari, Love Shayari, Sad Shayari In Hindi 2024
आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं, दोस्तों हमारे जीवन माएँ बहुत से लोग आते
जाते रहते हैं लेकिन उन लोगों में कुछ ऐसे शख्स से भी मुलाक़ात हो जाती हैं जिसका
हमें दुबारा से मिलने का इंतजार रहता है , क्योंकि उनसे मुलाक़ात का हमरे जीवन मेंकुछ
प्यार और अपनेपन का अहसास होता हैं ! दोस्तों मेरा मानना हैं की आप हमेशा अपना
व्यवहार ऐसा रखो की लोग आपसे मिलने को बेताब रहे , क्योंकि आपका आचरण ही
आपका व्यक्तित्व तय करता हैं इसलिए सबके साथ मिलजुल कर रहा करो !!!
*हिंदी शायरी, Shayari 2 LINE, Sad Shayari 2 Line, Love Shayari*
[Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan ]
सुनो मर जान तुम्हारा हाथ पकड़ कर घूमने का
दिल करता हैं चाहे वो ख्वाबों में हो या हकीकत में !!!!
दर लगता हैं मुझे रात के उस पहर से भी ,
जब उतरती हैं दिल के आँगन में यादें तेरी !!!
खुदा का शुक्र हैं कि उसने ख्वाब बना दिये,
वरना तुम्हें देखने की हसरत रह ही जाती !!!
जरूरी तो नहीं हैं कि तुझे आँखों से ही देखूँ
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीं !!!
गिरवी होते तो खरीद भी लेते, अब गिरे हुये लोगों
की कीमत कौन लगता हैं !!!!
चाँद की कदर भी पत्थर जितनी हो जाएगी,
बस तू हांसिल कर के देख ले !!!!
अब तो खुश होने से भी दर लगता हैं,
कहीं मुझे अपनी खुद की ही नजर ना लग जाये !!!!
कुछ लोग ऐसे भी मिले जिंदगी में,
जो साथ बैठकर हंस गए, पीठ पीछे डंस गए !!!
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे रहे,
कमी यही रही कि सबके साथ अच्छे रहे !!!
वो वक्त भी आखिर बीत ही जाता हैं ,
जिसके एक एक लम्हे सदियों की तरह गुजरते हो !!!!
आजाद कर दिये हमने मनपसंद लोग,
अब ना कोई ख़्वाहिश रही और ना ही कोई रोग !!!!
हर इंसान सुकून की तलाश में हैं,
किसी दूसरे का सुकून तबाह करके !!!!
पेड़ों जैसी जिंदगी गुजर रही हैं,
लोग फल भी खा रहे हैं और पत्थर भी मारते हैं !!!
तबीयत थोड़ी सी खराब हो रही हैं,
लगता हैं साल के साथ साथ हम भी गुजर जाएंगे !!!!
बात ये हैं कि लोग बादल गए हैं,
और जुल्म ये हैं कि वो मानते भी नहीं !!!!
हकीकत का सामना हुआ तो पता चला कि
लोग सिर्फ बातों से अपने होते हैं !!!!
रह जाते हैं कुछ ख्वाब ख्वाब बनकर ही ,
हकीकत की कहानी में उनका जिक्र नहीं होता !!!!
कभी जरूरत पड़े तो याद कर लेना ,
हमने बात करना छोड़ा हैं , साथ देना नहीं !!!!
हकीकत का सामना हुआ तो पता चला कि
लोग सिर्फ बातों से अपने होते हैं !!!!
बहुत मुश्किल होता हैं किसी का दर्द समझना ,
दर्द वही समझता हैं जो हो सिर्फ अपना !!!!
सुनो अगर उनसे मिलों तो एक बात कह देना उन्हे,
यहाँ हम उनके बिना खुशी से जीना सीख गए हैं !!!!
जिम्मेदारियों के ये मशवरे मुझे ना दो,
मैंने भरी जवानी में अपनी ख्वाहिशे फुक डाली हैं !!!!
वक्त का दौर तो देखों जनाब , जिनके लिए कभी
खास थे हम आब बन गए उनके लिए अनजान !!!!
हमने खुद को पहचानने में देर लगा दी,
जब पहचाना खुद को तब इस जमाने में ही आग लगा दी !!!
जरूरी तो नहीं हैं कि तुझे आँखों से ही देखूँ
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीं !!!!!
सिर्फ एक बार आओ मेरे दिल में अपनी मोहब्बत
देखने फिर लौटने का इरादा हम तुम पे छोड़ेंगे !!!!
वो एक पल ही सही, जिस पल में वो सिर्फ मेरा हो,
उस एक पल से ज्यादा तो जिंदगी की ख़्वाहिश भी नहीं !!!
कुछ लम्हे गुजर लिया करो हमारे साथ भी,
दिल उदास रहता हैं जब तुमसे बात नहीं होती !!!!
Thanks For Visiting My Blogs......