Latest Hindi Shayari, Best Hindi Shayari, Love Shayari, Sad Shayari 2024
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं, आज कुछ नयी शायरी पोस्ट
कर रहीं हूँ , शायद आपको भी अच्छी लगे, दोस्तों मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ
शेयर जरूर कर दिया करो, प्लीज !कुछ बेहतरीन Quotes और शायरी हैं !!!
[आपकी Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan ]
उनकी निगाहें भी बड़ी शरारते करती हैं,
मासूम सीअदाए भी कयामत ढाती हैं,
देखती रहती हैं वो मेरे चेहरे को,
लेकिन शिकायत मेरी नजरों की करती हैं !!!
जब भी वो मुसकुराते हैं , उसे देख
लोग खुश हो जाते हैं , क्या कहना उनकी
उस मुस्कान का , ऐसा लगता हैं मानो
बंद होठों से अलफाज निकाल आते हैं !!!
क्या आईने दे सकेंगे तुम्हें तुम्हारी
शख्शियत की खबर , आँखों से कभी हमारी
आकार पूछो तुम कितनी खूबसूरत हो !!!!
छुपाकर दिल में हमें दुनिया में ढूंढती हो,
तब और भी ज्यादा हसीन लगती हो,
जब मासूमियत से 'कहाँ हो ' पूछती हो !!!
कभी अदाए दिल चुराने की, तो कभी दिल में बसाने के,
बनाया हैं आपको चाँद जैसा और ख़्वाहिश हमारी हैं चाँद को पाने की !!!
मुसकुराते रहोगे तो दुनिया आपके कदमों में होगी,
वरना आंसुओं को तो आंखे भी पनाह नहीं देती !!!!
सोचा ही नहीं था जिंदगी में,
ऐसे भी फसाने होंगे , रोना भीजरूरी होगा ,
और आँसू भी छुपाने होंगे !!!!
हर एक लिखी हुई बात को हर एक पढ़ने वाला
नहीं समझ सकता, क्योंकि लिखने वाला
भावनाए लिखता और लोग केवल शब्द पढ़ते हैं !!!!
उसकी उदासी तड़पाती हैं बहुत ,
मजबूरीयों के आगे घुटने टेके हैं हमने,
कुछ दूरियाँ किस्मत में होती हैं,
वरना लाखों सपने बुने हैं हमने !!!!
चला जाएगा वक्त ये भी जैसे
तुम चले गए हो, दूरियों का
दर्द सह नहीं पाओगे देखना
लौटकर वापस चले आओगे !!!
कौन कहता हैं हम उसके बिना मर जाएंगे ,
हम तो दरिया हैं समंदर में उतर जाएंगे ,
वो तरस जाएंगे प्यार की एक बूंद के लिए
हम तो बादल हैं कहीं और बरस जाएंगे !!!
दूरियाँ बहुत हैं पर बस इतना समझ लो,
पास रहकर कोई रिस्ता खास नहीं होता ,
तुम मेरे दिल के इतने करीब हो,
मुझे दूरियों का अहसास नहीं होता !!!
कौन कहता हैं कि दूरियाँ, मीलों में
नापि जाती हैं , कभी खुद से मिलने
में भी उम्र हुजर जाती हैं !!!!
कभी कभी रिश्तों में दूरियाँ भी
जरूरी होती हैं, अक्सर ज्यादा पास
रहने से रिश्ते बोझ लगने लगते हैं !!!
बहुत खास हैं वो शख्स मेरे लिए ,
फिर भी वो मेरा दिल दुखता हैं,
सब के लिए वक्त हैं उसके पास ,
बस मुझसे ही दूरियाँ बनाता हैं !!!!
Thanks For Visiting My Blogs....