Love Romantic Shayari, Sad Shayari , Love Shayari In Hindi
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं! दोस्तों हमारी जिंदगी को हमें
अपने हिसाब से जीना आना चाहिए , क्योंकि दूसरों की तरह जीने से आप कभी कभी
आपको मुसीबत में भी पड़ सकते हो ! क्योंकि जो काबिलियत आप में हैं वो दूसरों में ना
शायद ना हो और जो काबिलियत दूसरों में हो वो शायद आप में ना हों ! तो हमेशा अपनी काबिलियत
के हिसाब से अपनी जिंदगी का निर्वहन कीजिये !!! इससे आपको अपने कम को करने में सहज महसूस होगा
और सफल होने में भी सहायता मिलेगी !! इसलिए हमेशा अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीना का प्रयास करे!
दोस्तों ज़िंदगी में कभी मुसीबत आए तो घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसका डटकर सामना कीजिये अगर असफलता भी हाथ लगे फिर भी कुछ ना कुछ सीख जरूर मिलेगी !!! आज कुछ बेहतरीन Quotes पोस्ट
कर रही हूँ जो आपको सकारत्मक ways की तरफ ले जाएंगे !!!{आपकी Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan }
*Sad Shayari in Hindi, Best Shayari In Hindi, love shayari Hindi, Love Romantic Shayari in Hindi *
अलफाज चाहे कितने भी हो मेरे पास में
तुम तक ना पहुँच पाये तो सब बेकार हैं !!!!
किसी ने सही कहा हैं कि गम उनको
मिलता हैं जो रिश्ते बड़ी सिद्दत से निभाते हैं !!!!
उंही रस्तों ने जिन पे कभी तुम साथ थे मेरे ,
मुझे रोक रोक के पूछा तेरा हमसफर कहा हैं !!!!
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता हैं ,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता हैं !!!
लूट लेते हैं अपने ही वरना गैरों को कहा पता
इस दिल की दीवार कहाँ से कमजोर हैं !!!!
जिंदगी में जो भी हासिल करना हो उसे वक्त पर हासिल करो,
क्योंकि जिंदगी मौके कम और धोखे ज्यादा देती हैं !!!!
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए , क्योंकि
शाबासी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते हैं !!!!
कुछ अलग करना हैं तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती हैं , पर पहचान छिन लेती हैं !!!!
अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी हैं,
डूबी हुई कसती और ठहरा हुआ पानी हैं !!!!
दिल छोड़ कर और कुछ मांगा करो हमसे ,
हम टूटी हुई चीज का तोहफा नहीं देते हैं !!!!
अब बेमतलब की दुनिया का सिलसिला खत्म ,
अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हैं हम !!!!
अफसोस तो हैं तेरे बदल जाने का मगर
तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना सीखा दिया !!!!
नफरत हो जाएगी तुझे अपने ही किरदार से
अगर मैं तेरे ही अंदाज में तुझसे बात करूँ !!!!
तेरा मेरा दिल का रिश्ता भी अजीब हैं ,
मीलों दूरियाँ हैं और धड़कन करीब हैं !!!!!
बैठकर सोचते हैं अब कि क्या खोया, क्या पाया
उनकी नफरत ने तोड़े बहुत मेरी वफा के घर !!!!
वो हैं खफा हमसे या हम हैं खफा उनसे ,
बस इसी कशमकश में दूरियाँ बढ़ती रही !!!!
कितना अजीब हैं ये फलसफा जिंदगी का ,
दूरियाँ बताती हैं नज़दीकियों की कीमत !!!!
काबी कभी मिटते नहीं चंद लम्हों के फासले ,
एहसास अगर जिंदा हो एमआईटी जाती हैं दूरियाँ !!!
बर्बाद बस्तियों में तुमको किसको ढूंढते हो ,
उजड़े हुये लोगों के ठिकाने नहीं होते !!!!
तहजीब में भी उसकी क्या खूब अदा थी ,
नमक भी अदा किया तो जख्मों पर छिड़क कर !!!!
तकलीफ ये नहीं हैं कि तुम्हें अजीज कोई और हैं,
दर्द तब हुआ जब हम नजर अंदाज किए गए !!!!
सबसे दूर जाना हैं खुद के करीब आने के लिए ,
किसी का दर्द तो बस एक मुद्दा हैं जमाने के लिए !!!!
जरूरी तो नहीं हर दर्द को आवाज मिल जाये,
कई दर्द खामोश रह जाते हैं सीने में !!!!
कोई शख्स बड़ा ही करीब आकार दूर हुआ हैं मुझसे
इसलिए मुझे अब किसी की नज़दीकियाँ पसंद नहीं !!!!
बेरंग सी फिज़ाओं में बस उनकी ही कमी हैं,
रंगीन हो जाए मेरी दुनिया क्योंकि उनके
लिए ही मेरी आँखों में नमी हैं !!!!
वक्त का पहिया कुछ ऐसे मोड पर चल पड़ा हैं,
बाहर हैं मौत का साया और अंदर इंसान जी के भी मरा हैं !!!!
अनगिनत हालातों से होकर गुजरी हैं ये जिंदगी ,
तुझसे न मिल पाना उन हालातों से भी बड़े दर्द को बयां करती है !!!!
तुझसे न मिल पाना उन हालातों से भी बड़े दर्द को बयां करती है !!!!
जिंदगी तुझसे हर कदम समझौता क्यों किया जाये ,
शौक जीने का हैं मगर इतना भी नहीं कि मर मर के जिया जाये !!!!
हम तो बिछड़े थे तुमको अपना अहसास दिलाने के लिए
मगर तुमने तो मेरे बिना ही जीना सीख लिया !!!!
उम्मीद ना थी कि इस तरह लोग सताएंगे हमें ,
क्या बिगड़ा था हमने उनका जो ये जुल्म किए उन्होने हम पर !!!!
कुछ इस तरह बर्बाद हुये उनकी मोहब्बत में,
लूटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं !!!!
माना मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे धीरे
तेरे बदलने की रफ्तार से तो हवाएँ भी हैरान हैं !!!!
जो कसं खाते थे जिंदगी भर साथ निभाने की ,
अब उनकी कोई उम्मीद नहीं हैं लौट के आने की !!!!
गुस्से में इंसान बेकार की बातें तो करता हैं ,
पर कई बार दिल की बात भी कह जाता हैं !!!!
इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं !!!!
हैरान हूँ मैं तुम्हारी हसरतों पर तुमने सब कुछ
मांगा मुझसे बस एक मुझे छोड़ कर !!!!!
Thanks For Visiting My Blogs... Please Share This Post With Your Friends....