Love Shayari, Best Hindi Shayari In Hindi, Dard Shayari, Love Shayari 2024

Best Hindi Shayari In Hindi, Dard Shayari, Love Shayari 2024  


दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं। दोस्तों प्लीज मेरे ब्लोगस को 
अपने Friends के साथ share जरूर कीजिये, जिंदगी में कभी भी किसी की 
शराफत का फाइदा मत उठाये क्योंकि वो किसी मुसीबत का सामना कर रहा हो 
और मुसीबत किसी के सामने कभी भी आ सकती हैं इसलिए दोस्तों आपको 
प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए !!! दोस्तों आज कुछ बेहतरीन शायरी 
पोस्ट कर रहीं हूँ ! मुझे उम्मीद हैं आपको पसंद आएगी !!!
हिंदी शायरी,Best life shayari in hindi , hindi shayari love]
[Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan ]
तुझे मोहब्बत करना नहीं आता ,
और मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नही आता,
जिंदगी जीने के दो ही तरीके हैं,
एक तुझे नहीं आता , और दूसरा मुझे नहीं आता !!!!!
सच जान लो अलग होने से पहले,
सुन लो मेरी भी अपनी सुनने से  पहले ,
एससीएच लेना मुझे भूलने से पहले,
रोई हैं बहुत ये आंखे मुस्कुराने से पहले !!!
मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने,
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने,
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको ,
बातों बातों में बात टाल दी उसने !!!!
बेशक वो खूबसूरत तो वो आज भी हैं,
लेकिन वो मुस्कान नहीं हैं,
जो हम तेरे चेहरे पर लाया करते थे !!!!
पत्थर से प्यार किया क्यूंकी नादां थे हम,
गलती हुयी क्योंकि न्सन थे हम ,
आज जिंहे हमसे नजरें मिलने में तकलीफ होती हैं,
कल उसी इंसान की जान थे हम !!!!
दिल से कब निकलता हैं दिल में बस जाने के बाद ,
दर्द कितना होता हैं बिछ्ड़ जाने के बाद,
जो पास होता हैं उसकी कदर नहीं होती हैं ,
कदर होती हैं दूर जाने के बाद!!!!
कभी गम तो कभी बेवफ़ाई मार गयी,
कभी उनकी याद आई तो जुदाई मर गयी,
जिसको हमने बेइंतहा  मोहब्बत की,
आखिर में हमे उसी की बेवफ़ाई मार गयी !!!
जब चाहा उसने अपना बनाया मुझे मन 
भरने पर उसने ठुकराया मुझे गुस्सा 
आता था सिर्फ उसके झूठे प्यार पर
अब नफरत करना उसने सिखाया मुझे !!!
कितने दूर निकाल गए रिश्ते निभाते निभाते 
खुद को खो दिया अपनों को पाते पाते 
लोग कहते हैं हम मुसकुराते बहुत हैं
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते !!!
हँसते हुये जख्मों को भुलाने लगे हैं हम,
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम,
अब और कोई जुल्म सताएगा क्या भला ,
जुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम !!!
सितम सह कर भी कितने गम छिपाये हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने ,
तू छोड़ गया जहां हमें राहों में अकेला ,
तेरे दिये जख्म हर एक से छुपाए हमने !!!
हमने तो बस इतना ही सीखा हैं दोस्तों,
राह ए वफा में कभी किनारा नहीं मिलता ,
जो मिल जाये इस राह पर कभी यार से ,
वो जख्म कभी फिर दोबारा नहीं सिलता !!!
इश्क़ में किसी का इंतजार मत करना ,
गर हो सके तो किसी से प्यार मत करना ,
कुछ नहीं मिलता किसी से इश्क़ करके ,
खुद की जिंदगी इश्क़ में बेकार मत करना !!!
कुछ खास जानना हैं तो प्यार कर के देखों ,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो ,
चोट उनको लगेगी आँसू  तुम्हें आ जाएंगे ,
ये एहसास जानना हैं तो दिल हार कर के देखो !!!!
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत ,
सा फरेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही ,
मुकम्मल जिंदगी के मायने हैं !!!
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा ,
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा ,
प्यार की आग में उसको इतना जला देंगे ,
कि इजहार वो मुझसे सारे बाज़ार करेगा !!!
यकीन अपनी चाहत का इतना हैं मुझे,
मेरी आँखों में देखोगे और लौट जाओगे,
मेरी यादों के समंदर में जो डूब गए तुम,
कहीं जाना भी चाहोगे तो जा नहीं पाओगे !!!!
मैं दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार नहीं,
कैसे ख दूँ की  मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुनहगार नहीं !!!!
वो दिल ही क्या जो कभी वफा ना करे,
तुझे भूल कर जिये कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बन कर,
वो बात और हैं अगर जिंदगी वफा ना करे !!!!
Thanks For Visiting My Blogs....

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.