Meena यादें शायरी , मुलाकातें शायरी, भरी यादें शायरी, कुछ पुरानी यादें शायरी,खूबसूरत यादें शायरी,

 मुलाक़ात पर शायरी, जिंदगी शायरी, दर्द भरी शायरी हिन्दी शायरी  2024



दोस्तों  हमारी जिंदगी मैं यादों का बहुत महत्व होता है और हमारी जिंदगी 
हमारी यादों के इर्द  गिर्द ही घूमती  रहती क्यूंकी जिंदगी के कुछ पलों को 
भुला पाना हमारे लिए बहुत मुश्किल होता हैं ! क्योंकि जब हमारी मुलाकातें होने लगती हैं तो वो धीरे धीरे 
प्यार में परिवर्तन हो जाते हैं और हम एक दूसरे को हद से ज्यादा चाहने लगते हैं !
इसलिए कुछ शायरी का जिक्र करते  हैं जो हमारे जिंदगी से संबधित भाव प्रकट करती हैं!

अगर आपको मेरा कंटैंट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये !!! 

shayari in hindi , दर्द-भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी

[Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan]

मैं किसी की नजर में अच्छी हूँ ,
किसी की नजर में बुरी हूँ, पर
हकीकत तो यह हैं कि जो जैसा 
हैं उसकी नजर में वैसी हूँ !!!!
दिल में हर राज़ दबा कर रखते हैं,
होठों पर मुस्कुराहट सजाकर रखते हैं ,
ये दुनिया सिर्फ खुशी मैं साथ देती हैं ,
इसलिए हम अपने आंसुओं को छुपा कर रखते हैं !!!!
गुजरते लम्हों में सदयन तलाश करता हूँ ,
ये मेरी प्यास हैं, नदियां तलाश करता हूँ,
यहाँ लोग गिनाते हैं खूबियाँ अपनी ,
मैं अपने आप में खामियान तलाश करता हूँ !!!!
रोने की सजा न रुलाने की सजा हैं,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा हैं,
हँसते है तो आँखों से निकाल आते हैं आंसू 
ये उस शख्स से दिल लगाने की सजा हैं !!!
'गुजरते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
ये मेरी प्यास हैं नदियां तलाश करता हूँ 
यहाँ लोग गिनते हैं खूबियाँ अपनी 
मैं अपने आप में खामियान तलाश करता हूँ !!!
पास आकार सभी दूर चले जाते हैं ,
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते हैं ,
इस दिल का दर्द दिखाये किसे ,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं !!!
दर्द कितना झेला हैं बता नहीं सकते,
जख्म कितने पाये हैं दिखा नहीं सकते,
आँखों से समझ सको तो समझ लेना !!!
बहुत अजीब हैं ये बंदिशे मोहब्बत की ,
कोई किसी को टूट कर चाहता हैं,
और कोई किसी को चाह कर टूट जाता हैं !!!
खुशियों से नाराज हैं मेरी जिंदगी ,
प्यार की मोहताज हैं मेरी जिंदगी ,
हंस लेता हूँ लोगों को दिखने के लिए 
वरना दर्द की किताब हैं मेरी जिंदगी !!!
किसे पता था कि वक्त कुछ यूं गुजर जाएगा ,
जो हुआ करता था दिल के पास 
वो मुझसे इतना दूर चला जाएगा !!!
याद करेंगे तो दिन से रात हो जाएगी 
आईने को देखिये हमसे बात हो जाएगी 
शिकवा न करिए हमसे मिलने का 
आँखें बंद कीजिये मुलाक़ात हो जाएगी !!!
हकीकत तो जान लो जुड़ा होने से पहले ,
मेरी सुन भी लो अपनी सुनने से पहले ,
ये भी सोच लेना भूलने से पहले !!!
बहुत खूबसूरत हैं ये आंखे तुम्हारी 
इन्हे बन दो किस्मत हमारी हमें नहीं चाहिए 
जमाने की खुशियाँ अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी !!!
हमारी किसी बात से खफा मत होना 
पहली बार चाहा हैं हमने किसी को 
छह कर भी कभी हमसे दूर मत होना !!!
इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो ,
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो 
मेरे ऊपर एक छोटा सा अहसान कर दो 
एक सुबह को मिलो और शाम कर दो !!!
छुपा लूँ तुझको अपनी बाहों में इस तरह 
कि हवा भी गुजरने की इजाजत मांगे,
मदहोश हो जाऊँ तेरे प्यार में इस तरह 
कि होश भी आने की इजाजत मांगे !!!!
कभी कभी देख लेने से इतना सुकून मिलता हैं कि 
दिल करता हैं सारा दिन बस तुम्हें देखते रहे !!!
कुछ लोग जहर दे रहे थे मुझे दवा के नाम पर 
कमबख्त सरेआम लूट रहे थे वफा के नाम पर !!!
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे जरूर 
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर 
राह में कितने भी कांटे क्यों ना हो 
आवाज अगर दिल दोगे तो आएंगे जरूर !!!
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया 
इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया 
अब किसी और की तमन्ना क्यों मैं करूँ ,
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया !!!
मैं बदनाम नहीं करता, सारे राज छिपा लेता हूँ ,
कोई पूछता हैं उसके बारे में तो ,
हल्का सा मुस्कुरा देता हूँ !!!
ना जाने कि शख्स का इंतजार हमें आज भी हैं,
सुकून तो बहुत हैं पर दिल बेकरार आज भी हैं ,
तुमने हमें नफ़रतों के सिवा कुछ नहीं दिया ,
लेकिन तुम्हारी नफ़रतों से हमें प्यार आज भी हैं !!!
अगर इतनी ही नफरत हैं मुझसे तो 
दिल से कुछ ऐसी दुआ करो 
की आज ही तुम्हारी दुआ भी 
पूरी हो जाये और हमारी जिंदगी भी !!!
मुझसे नफरत करने वाले भी 
कमाल का हुनर रखते हैं ,
मुझे देखना तक नहीं चाहते 
लेकिन नजर मुझ पर ही रखते हैं !!!
Thanks For Visiting My Blogs.... Please Share with Your Friends...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.