Psychology Facts In Hindi, Mind reader Quotes In Hindi 2024


Psychology Facts In Hindi, Mind reader Quotes In Hindi 2024


नमस्कार दोस्तों आज साइकॉलजी फेक्ट पोस्ट को आपके सामने 
शेयर करने का प्रयास हैं मुझे उम्मीद है आपको पसंद आएंगे 
अगर यह आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर 
जरुर कीजिये !!!!
[आपकी Sunna Meena, उदयपुर राजस्थान ]

मनोविज्ञान के अनुसार लगातार किसी के बारे में 
सपने देखना यह संकेत दे सकता हैं की वे वास्तव 
में आपको याद कर रहे हैं या आपके बारे में सोच रहे हैं !!!!
मनोवज्ञान के अनुसार जब कोई लड़की या 
लड़का आपसे ज्यादा सवाल करता हैं तो 
इसका मतलब हैं की आप में ज्यादा इन्टरेस्ट हैं !!!
मनोविज्ञान के अनुसार अगर आप एक सच्चे 
इंसान हैं तो आपके बहुत कम दोस्त बनेंगे लेकिन जो 
भी बनेंगे वो पक्के दोस्त बनेंगे और लंबे तक रहेंगे !!!
मनोविज्ञान के अनुसार किसी कहानी की शुरुआत 
और आखिरी का हिस्सा हमें ज्यादा समय तक 
याद रहता बजाय स्टोरी के बीच का हिस्सा !!!!

मनोविज्ञान के अनुसार जब आप किसी को 
दिल से पसंद करते हैं , तो उसके सामने 
झूठ बोलना लगभग असंभव होता हैं !!!
जब कई सारे लोग इकट्ठा होकर 
किसी का नजाक उड़ते हैं तो 
वो आदमी ज्यादातर उसी आदमी की 
तरफ देखता हैं जिसे वह 
अपने दिल के सबसे करीब मानता है !!!
जिन लोगों को बहुत तेजी से गुस्सा आता हैं,
वे उस समय गहरे तनाव में होते हैं और 
उन्हे तुरंत प्यार और अपनापन की जरूरत होती हैं !!!
दुनिया में 18 से 33 साल के बीच की उम्र के 
लोग सबसे ज्यादा तनाव में रहते हैं 
और 33 की उम्र के बाद स्ट्रेस घटने लगता हैं !!!
 साइकोलोजी कहता हैं कि जो लोग झूठ 
बोलने मे माहिर होते हैं , वे दूसरों के 
झूठ का पता लगाने में भी माहिर होते हैं !!!
जो लोग बात बात पर दूसरों की 
बुराई या आलोचना करते हैं ,
उनके अंदर आत्म सम्मान  नहीं होता हैं !!!
देर रात को बात करने से ज़्यादातर लोग सच बोलते हैं,
क्योंकि थका हुआ होने के कारण दिमाग ज्यादा 
सोचता नहीं हैं और ईमानदारी से जवाब देता हैं !!!
यदि आप खुशी से रोते हैं , तो पहला आँसू दाहिनी 
आँख से आयेगा , लेकिन यदि आप दुख में रोते हैं, 
तो आँसू बायीं आँख से आयेगा !!!
महिलाए औसतन 47 घंटे और 15 मिनट से 
ज्यादा किसी भी सीक्रेट बात को 
अपने तक सीमित नहीं रख सकती हैं !!!
मेडिकल साइन्स के अनुसार अगर कोई
 किसी को प्यार करता हैं तो सिर्फ उसकी 
तस्वीर को देखने भर से कोई भी दर्द 
44 प्रतिशत तक कम हो जाता हैं !!!

Thanks For Visiting My Blogs...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.