Sunna, Best Hindi Shayari, Love Shayari Sad Shayari In Hindi 2024

Best Hindi Shayari, Love Shayari Sad Shayari In Hindi 2024


आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं, दोस्तों हमारे जीवन माएँ बहुत से लोग आते 
जाते रहते हैं लेकिन उन लोगों में कुछ ऐसे शख्स से भी मुलाक़ात हो जाती हैं जिसका 
हमें दुबारा से मिलने का इंतजार रहता है , क्योंकि उनसे मुलाक़ात का हमरे जीवन मेंकुछ 
प्यार और अपनेपन का अहसास होता हैं ! दोस्तों मेरा मानना हैं की आप हमेशा अपना 
व्यवहार ऐसा रखो की लोग आपसे मिलने को बेताब रहे , क्योंकि आपका आचरण ही 
आपका व्यक्तित्व तय करता हैं इसलिए सबके साथ मिलजुल कर रहा करो !!!
*हिंदी शायरी, Shayari 2 LINESad Shayari 2 Line,  Love Shayari*
[Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan ]

जरा सी गलतफहमी पर ना छोड़ो किसी अपने का दमन 
क्योंकि जिंदगी बीत जाती हैं किसी क अपना बनाने में !!!
तेरे गम भी गज़ब सी चुभन छोड़ जाते हैं ,
हसते हसते भी हमारे आँसू छलक जाते है !!!!
जहर की भी जरूरत नहीं पड़ी हमें माँरने के लिए ,
तुम्हारे ऐसे बर्ताव ने ही हमें मर दिया !!!!

इस शहर में हम जैसा सौदागर कहाँ मिलेगा,
हम गम भी खरीद लेते हैं, किसी की खुशी के लिए !!!

हर दिन बस खुद से एक ही सवाल होता हैं ,
इन गम भरी आँखों से, क्या उसे सच में फर्क पड़ता हैं !!!!
गम को आँसू बनकर बहने न दिया ,
कुछ इस तरह मैंने खुद को ठोकरों में भी ,
खुद को संभाल लिया !!!!
कूद ही रोये और खुद ही चुप हो गए ,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता !!!!
गलती होने पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते हैं ,
पर गलती होने पर अपना समझकर साथ 
निभानेवाले बहुत कम मिलते हैं !!!!
सही नहीं की कुछ छीजे दरकार इस जमाने में,
पूरी उम्र निकल गयी उन्ही ,
गलतियों की कीमत चुकाने में !!!!
उनकी खामोशिया बोल देती हैं जिनकी बात नहीं होती,
प्यार वो भी करते हैं जिनकी कभी मुलाक़ाते नहीं होती !!!!
अब तक समझ नहीं पाया कि आखिर उसकी चाहत क्या हैं,
जब दूर जाना ही था तो पास आने की क्या जरूरत थी !!!!
दिल की आवाज भी सुन मेरे फसाने पे ना जा ,
मेरी नजरों की तरफ देख जमाने पे ना जा !!!!
अजीब हैं मेरा अकेलापन ना खुश हूँ ,
ना उदास बस खाली हूँ और खामोश !!!
कोई इल्जाम रह गया हो तो वह भी लगा दो,
पहले से हम बुरे थे ही, अब और बुरा बना दो !!!!
सीने पर जो जख्म हैं, सब फूलों के गुच्छे हैं,
हमें पागल ही रहने दो , हम पागल ही अच्छे हैं !!!!!
सियासतों की तरह हैं मोहब्बतों का मिजाज ,
जिसे भी सौपी हुकूमत उसी ने लूट लिया !!!
तकलीफ ये नहीं कि किस्मत ने धोखा दिया हमको,
तकलीफ तो ये हैं कि मेरा एतबार तुमपे था किस्मत पे नहीं !!!
बहुत से रिश्ते इसलिए खत्म हो जाते हैं,
क्योंकि एक सही बोल नहीं  पाता ,
और दूसरा सही समझ नहीं पता !!!!
एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही जिंदगी हैं ,
इसलिए वक्त उन्हे देना चाहिए जो तुम्हें 
दिल से अपना मानते हैं !!!!
सुना हैं उन्होने इरादा किया हैं खामोश रहने का,
हम भी तो देखें हमारी मोहब्बत में असर कितना हैं !!!!
इतना तो यकीन हैं मुझे अपने पर, कि लोग हमें छोड़ तो 
सकते हैं लेकिन भूल नहीं सकते !!!!

राहों का ख्याल हैं मुझे, मंजिल का हिसाब नहीं रखता ,
अलफाज दिल से निकलते हैं, मैं कोई किताब नहीं रखता !!!!
नजर अंदाज़ करने वाले , तेरी कोई खाता ही नहीं,
मोहब्बत क्या होती हैं, शायद तुझको पता ही नहीं !!!!

Thanks For Visiting My Blogs....

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.