Sad Shayari In Hindi, Love Shayari, Top Shayari, Dard Bhari Shayari
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं दोस्तों हमारी जिंदगी में कभी
कभी ऐसे मोड़ आते हैं जो हमें बहुत कुछ सीखा कर जाते हैं और आगे से हमको
सतर्क करके चले जाते हैं! दोस्तों आपने देखा होगा कुछ लोग हमारे साथ तो रहने का
नाटक करते हैं लेकिन पीठ पीछे हमारी बुराई करने का काम करते रहते हैं क्योंकि वो
सिर्फ दिखावे के नाम पर हमारे साथ रहते हैं और हमारी बुराई करने कि सिवा कुछ भी नहीं करते हैं ,
इसलिए हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना आवश्यक हैं !!! दोस्तों आज कुछ बेहतरीन शायरी पोस्ट
कर रही हूँ मुझे उम्मीद हैं ये आपको पसंद आएगी !!! {आपकी Sunna Meena Udaipur Rajasthan }
*Sad Shayari, Sad Shayari In Hindi Love Shayari Top Shayari *
इस दिल को किसी के आहट की आस रहती हैं ,
निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती हैं,
तेरे बिना जिंदगी में कोई कमी तो नहीं
फिर भी तेरे बिना जिंदगी उदास रहती हैं !!!!!
कितनी जल्दी ये मुलाक़ात गुजर जाती हैं ,
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती हैं ,
अपनी यादों से कहो कि यूं न सताया करे ,
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती हैं !!!!!
अपने हक़ के लिए बेशर्म बनने में कोई बुराई नहीं
क्योंकि जो लोग शर्म करते हैं उनका
फाइदा उठाने में दुनियाँ माहिर हैं !!!
जब आपको अपनी कीमत का अहसास हो जाए
तब बहुत मुश्किल होता हैं उन लोगों के साथ
रहना जो आप को अहमियत नहीं देते हैं !!!!
आपसे नफरत करने वाला कभी नहीं बताएगा कि
वो आपसे नफरत करता है लेकिन समय
उसका सच सामने ला ही देता हैं !!!!
यादों को भूलने में कुछ देर तो लगती हैं
आँखों को सुलाने में कुछ देर तो लगती हैं
किसी शख्स को भुला देना इतना आसान नहीं,
दिल को समझने में कुछ देर तो लगती हैं !!!!!
मुद्दत से जिसके वास्ते दिल बेकरार था
वो लौट के ना आया जिसका इंतजार था
मंजिल करीब आयी तो वो दूर हो गया
इतना तो बता जाता कि ये कैसा प्यार था !!!!
सब्र रखो और हिम्मत मत हरो क्योंकि
कभी कभी कुछ अच्छा पाने के लिए
बुरे दौर से भी गुजरना पड़ता हैं !!!!
जब रात को आपकी याद आती हैं
सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती हैं
खोजती हैं निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती हैं !!!!
पत्थर समझ कर पाँव से ठोकर लगा दी,
अफसोस तेरी आँख ने परखा नहीं मुझे,
क्या क्या उम्मीदे बांध कर आया था सामने ,
उसने तो आँख भर के भी देखा नहीं मुझे !!!!
जिनकी आंखे आँसू से नाम नहीं,
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ
गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं !!!!
दिल की हर बात जमाने को बता देते हैं
अपने हर राज़ पर से पर्दा उठा देते हैं
आप हमें चाहे न चाहे इसका गीला नहीं
हम जिसे चाहे उस पर जान लुटा देते हैं !!!!
आईना और दिल वैसे तो दोनों ही बड़े नाजुक होते हैं
लेकिन आईने में तो सभी दिखते हैं और दिल में
सिर्फ अपने दिखते हैं !!!!
मुकद्दर के इस खेल में हारता ही रह गया
टूट हुयी खुशियों को सँवारता ही रह गया
मेरे हाथों की लकीरों में लिखा था नाम उसका
बेवजह ही गली गली उसे पुकारता मैं रह गया !!!!
आपका मन पसंद इंसान ही आपके लिए एक सबक बन जाये
इससे बड़ा दर्द दूसरा और कोई हो ही नहीं सकता साहब !!!
जो तुम्हें रोता हुआ छोड़ कर जा सकता हैं
याद रखना वो तुम्हें छोड़ कर कभी नहीं रोएगा !!!
आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा
आपकी साँसो से हैं नाता हमारा
भूल कर भी कभी ना जाना
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा !!!!
प्यार एक एहसास हैं जो दिल के बड़ा पास हैं
सारी दुनिया लगती हैं बेगानी
वही लगता हैं प्यारा जिसके दिल में प्यार हैं !!!!
वफा के बदले बेवफ़ाई ना दिया करो
मेरी उम्मीद ठुकरा के इंकार ना किया करो
तेरी मोहब्बत में हम सब कुछ खो बैठे
जान चली जाएगी यूं इम्तिहान ना लिया करो !!!
कभी गम तो कभी तनहाई मार गयी
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने
आखिर में उनकी ही बेवफ़ाई मार गयी !!!!
मंजिल को तरसती इन निगाहों से पूछते
तुम हाल हमारा इन राहों से पूछते
कदमों के निशां कोई मिटाता चला गया हैं
मुझे दर्द में देख कोई मुसकुराता चला गया हैं !!!!
रिश्ता वो नहीं जिससे जीत और हार हो
रिश्ता वो नहीं जिसमें इजहार और इंकार हो
रिश्ता तो वो हैं जिसमें किसी की
उम्मीद ना हो लेकिन फिर भी उसका इंतजार हो !!!
ना जागते हुये ख्वाब देखा करो
ना चाहो उससे जिसे पा न सको
प्यार कहाँ किसी का पूरा होता हैं
प्यार का पहला अक्षर अधूरा होता हैं !!!!
आज फिर तन्हा रातों में इंतजार हैं
मुझे उस शख्स का जो कहा करता था
तुमसे बात किए बिना नींद नहीं आती !!!!
रात के अंधेरे में सारा जहां सोता हैं
लेकिन किसी की याद में एक दिल रोता हैं
खुदा करे की किसी पर कोई फिदा न हो
अगर हो तो मौत से पहले जुड़ा ना हो !!!
Thanks For Visiting My blogs.... Please Share With Your Friends.