Facebook Status In Hindi, WhatsApp Status In Hindi, Sad Shayari in Hindi, Love Shayari 2024

Facebook Status In  Hindi, WhatsApp Status In Hindi, Sad Shayari in Hindi, Love Shayari 2024 


नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत है दोस्तों मुझे उम्मीद हैं आप सभी सकुशल होंगे !
दोस्तों जिंदगी के सफर में कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना कि अपने स्वार्थ के लिए किसी के साथ अन्याय 
मत करना क्योंकि कुछ समय के लिए आप जरूर खुश रह सकते हो लेकिन ये समय बड़ा बलवान होता हैं 
ये आपको उसी परिस्थिति में लाकर खड़ा कर देगा जिसमें अपने उस शख्स के साथ धोखा किया तो आप इस बात का ख्याल जरूर रखना ! दोस्तों अगर कहीं पर कुछ लोगों को आपकी जरूरत पड़े तो उनकी मदद जरूर कर दिया करो, क्योंकि भगवान ने आपको मदद करने वालों में रखा हैं मदद मांगने वालों में नहीं और अंत में यही कहना चाहती हूँ कि जी ये छोटी सी जिंदगी हैं सबके साथ मिलजुलकर रहना चाहिए !!!!!
{आपकी Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan}
{Cute Instagram captions for girls, Instagram Quotes for Girls, Stylish Instagram captions for Girls Inspiring Instagram Captions For Girls,  Best FB Quotes in Hindi, Best Attitude Status in Hindi, Facebook Status In Hindi, WhatsApp Status IN Hindi }

अपनी मुस्कुराहट को आप जरा काबू में रखिए ,
ये कमजोर दिल कहीं इस पर शहीद ना हो जाये !!!!
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
सुकून ये भी हैं की ये कभी मुरझाती नहीं हैं !!!!!
मुद्दतों बाद आज फिर परेशान हुआ हैं दिल ,
जाने किस हाल में होगा मुझसे रूठने वाला !!!
खुशी में मदहोश और गम में मायूस मत होना ,
ये वक्त बड़ा खिलाड़ी हैं हर रोज अपनी चल बदलेगा !!!!
इंसान को इंसान की नजर से तोलिए ,
दो शब्द ही सही मगर प्यार से बोलिए !!!!
बड़ी चुगलखोर हैं खामोशीया तुम्हारी,
सब बता देती हैं जब तुम खामोश होते हो !!!!
गलती उसी इंसान से होती हैं जो काम करता हैं ,
काम ना करने वाले तो सिर्फ गलतियाँ  ढूंढते हैं !!!!!
अपनी रोशनी की बुलन्धियों पर कभी मत इतराना ,
चिराग सबके बुझते हैं क्योंकि हवा किसी की नहीं होती !!!!
इतनी सिद्दत से भी ना चाहना किसी इंसान को,
गहराई में जाने वाले अक्सर डूब जाया करते हैं !!!!
मेरी तक़दीर में एक भी गम ना होता , 
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता !!!!
किसी को दिल दुखाने वाली बात मत कहना,
वक्त बीत जाता है लेकिन बातें याद रहती हैं !!!!
जीवन में अच्छे लोगों को हमेशा अपने साथ बांधे रखना ,
क्योंकि सोना कहके पीतल बेचने वाले यहाँ बहुत हैं !!!!
कहीं फिसल ना जाऊँ टेरवे ख्यालों में चलते चलते 
अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही हैं !!!!
कोई इतना अमीर नहीं कि अपना पुराना वक्त खरीद सके,
कोई इतना गरीब नहीं कि आने वाला वक्त ना बदल सके !!!!
समय की कीमत समाचार पत्र से पूछो जो सुबह चाय क्वे साथ 
कीमती होता हैं और रात को रद्दी हो जाता हैं !!!!!
लोग कहते हैं कि वक्त किसी का गुलाम नहीं होता हैं ,
तेरी मुस्कुराहट पे वक्त क्यों थम सा जाता हैं !!!!
क्या लूटेगा जमाना हमारी खुशियों को हम तो 
खुद खुशियाँ दूसरों पर लुटाकर जीते हैं !!!!!
कल तक जो उड़ती थी मुह तक आज पैरों से आकार लिपट गयी,
चंद बुँदे क्या गिरि बरसात की धूल की फितरत ही बदल गयी !!!!!
काश मैं लौट जाऊँ बचपन की उन गलियों में,
जहां ना कोई जरूरत थी ना कोई जरूरी था !!!!
बहुत अंदर तक जला देती हैं 
वो शिकायते जो कभी बयां नहीं होती !!!!
रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी हैं 
कि लोग अक्सर टूटना पसंद करते हैं पर झुकना नहीं !!!!
कुछ लोग चप्पल के जैसे होते हैं साथ तो देते हैं ,
मगर पीछे से कीचड़ उच्छालते रहते हैं !!!!
बातें तो हर कोई समझ लेता हैं पर वो इंसान 
चाहिए जो मेरी खामोशी को समझ सके !!!!!
आदत नहीं  हमें पीठ पीछे वर करने की ,
दो शब्द कम बोलते हैं पर सामने बोलते हैं !!!!
बड़ी अजीब सी हैं शहरों की रोशनी उजालों 
के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल हैं !!!!!
हमारा नाम इतना भी कमजोर नहीं हैं , कि दो चार 
दुश्मनों की आवाज से बदनाम हो जाये !!!!
चर्चाए खास हो तो किस्से भुई जरूर होते हैं ,
उँगलियाँ भी उसी पर उठती हैं जो मशहूर होते हैं !!!!
क्यों लगे हो खुद को सही साबित करने में बस यूं ही मेहनत 
करते रहो समय खुद तुम्हारी गवाही देगा !!!!
पैसा तो सब कमाते है कभी दुआएं  भी कमाओ क्योंकि दुआ वहाँ 
काम आती हैं जहां पैसा काम नहीं आता !!!!
मंजिल पर पाहुचना हैं तो राह के काँटों से मत घबराना 
क्योंकि कांटे ही कदमों की रफ्तार बढ़ा देते हैं !!!!
आपकी मुश्किलें इतनी भी गहरी नहीं है 
कि आपकी मुस्कुराहट इनमे खो जाये !!!!
खुद की औकात होगी तो दुनिया कदर करेगी ,
किसी के पास खड़े हो जाने से किरदार ऊंचे नहीं होते !!!!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.