Latest Hindi Shayari, Sad Shayari, WhatsApp Status, Love Shayari In Hindi 2024
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं दोस्तों रोजाना पोस्ट करना आसान नहीं
होता हैं फिर भी मेरी कोशिश रहती हैं कि सप्ताह में दो तीन पोस्ट जरूर कर पाऊँ !!!
इस बार कुछ ज्यादा समय हो गया हैं ! मैंने सोचा आज एक पोस्ट कए ही दूँ ! मुझे उम्मीद हैं
यह पोस्ट अपकों जरूर पासन आएगी दोस्तों अगर आपको मेरी पोस्ट पसंद आए तो अपने
दोस्तों के साथ share जरूर कर दिया करो जिससे मुझे motivation मिलता रहे और आगे भी
कुछ बेहतरीन शायरी से संबधित पोस्ट लगातार करती रहूँ !!! और आप अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखिए !!!
{आपकी Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan }
*Shyari in Hindi, True Love Shayari Hindi,Attitude Life Shayari, Zindagi Shayari In Hindi, Sad Shayari*
जादू हैं उसकी हर एक बात में ,
याद बहुत आती हैं दिन और रात में ,
कल जब देखा था सपना रात में,
तब उसका ही हाथ था मेरे हाथ में !!!!
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था !!!!
याद करते हैं तुम्हें तनहाई में
दिल डूबा हैं गमों की गहराई में
हमें मत ढूँढना दुनिया की भीड़ में
हम मिलेंगे तुम्हें तुम्हारी परछाई में !!!
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे जरूर
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर
राह में कितने भी कांटें क्यों ना हो
आवाज अगर दोगे तो आएंगे जरूर !!!!
किस्मत से लिखी कोई बात हो तुम तक़दीर से
मिली सौगात हो तुम , तुमसे मिलकर महसूस
हुआ की बरसो से मेरे साथ हो तुम !!!!
बदले बदले से दिखते हो जनाब क्या
बात हो गयी, शिकायत हमसे हैं या फिर
किसी और से मुलाक़ात हो गयी !!!!
अपनी कामयाबी पर खुद अपनी
पीठ थपथपाते हैं लोग नाकामी मिले तो
दूसरों पर इल्जाम लगाते हैं लोग !!!
किस्मते बदल जाती हैं ,
जब जिंदगी का कोई मक़सद हो
वरना जिंदगी तो कट ही जाती हैं
तक़दीर को इल्जाम देते देते !!!!
सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली
एक तुझको भूल जाने की मोहलत ना मिली
करने को बहुत काम थे अपने लिए
मगर हमको तेरे ख्यालों से फुर्सत ना मिली !!!!
आग लगी दिल में जब वो खफा हुये
अहसास हुआ तब, जब वो जुड़ा हुये
करके वफा वो हमें कुछ दे ना सके
लेकिन दे गए बहुत कुछ जब वो बेवफा हुये !!!!
ना वो आ सके ना हम कभी जा सके
ना दर्द दिल का किसी को सुना सके
बस बैठे हैं यादों में उनकी, ना उन्होने
याद किया और ना हम उनको भुला सके !!!
किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल हैं,
रोते हुये दिल को मनाना मुश्किल हैं
ये दिल आफ्नो को कितना याद करता हैं
ये कुछ लफ्जों में बयां कर पाना मुश्किल हैं !!!!!
बेखुदी ले गई कहाँ हमको , देर से
इंतजार हैं अपना , रोते फिरते हैं सारी सारी रात
अब यहीं बस रोजगार हैं अपना !!!
फासला मिटा कर आपस में प्यार रखना
हमारा यह रिश्ता हमेशा बरकरार रखना
बिछ्ड़ जाये कभी आप से हम
आँखों में हमेशा इंतजार रखना !!!!
उड़ने में बुराई नहीं , आप भी उड़े
लेकिन उतना ही जहां से
जमीन साफ दिखाई देती हो !!!!
ज़िंदगी खुशियाँ बटोरते बटोरते पता नहीं
कब निकल गयी अब पता चला कि
खुश तो वो थे जो खुशियाँ बात रहे थे !!!!!
सफलता की राह में अक्सर रुकावटें
तो आती ही हैं , पर यहाँ मंजिल भी उन्ही को
मिलती हैं, जो हार नहीं मानते हैं !!!!
हमारे पास दो जीवन होते हैं ,
दूसरे जीवन का अहसास तब होता हैं
जब पहला खत्म हो जाता हैं !!!!!
दूर रहकर क्रिब रहने की आदत हैं ,
याद बनके आँखों से बहने की आदत हैं,
करीब ना होते हुये भी करीब पाओगे ,
मुझे अहसास बनकर रहने की आदत हैं !!!!
एक सिलसिले की उम्मीद थी जिनसे ,
वही फासले बनाते गए हम तो पास जाने की कोशिश
में थे, ना जाने क्यों वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गए !!!!
रफ्तार कुछ ज़िंदगी की यूं बनाए
रख गालिब , दुश्मन भले आगे
निकल जाये पर दोस्त कोई पीछे ना छूटे !!!!
दरियाँ बनकर किसी को डुबाना बहुत
आसान हैं मगर जरिया बनकर
किसी को बचाए तो कोई बात बनें !!!!
गम को आसूं बनकर बहने ना दिया,
कुछ इस तरह मैंने खुद को ठोकरों
मे भी खुद को संभाल लिया !!!!
जरा सी गलतफहमी पर ना छोड़ो
किसी अपने का दमन क्योंकि जिंदगी
बीत जाती हैं किसी को अपना बनाने में !!!!
मोहब्बत खो गयी मेरी, बेवफ़ाई के
दलदल में, मगर इन पागल आँखों को
आज भी तुम्हारी तलाश रहती हैं !!!!
बहुत दिनों से महसूस कर रहे हैं
तुम्हारी बेरुखी और लापरवाही
अगर हम बदल गए तो याद रखना हमें
मनाना तुम्हारे बस की बात भी नहीं !!!!
हमारी आदत नहीं दिल दुखाने की
हम तो हमेशा प्यार से पेश आते हैं
बदले हुये अंदाज तो आपके हैं
जो बिना बात किए चले जाते हैं !!!
हम गमों को छिपाने का कारोबार करते हैं
कसूर बस इतना हैं हम गम देने
वालों से ही बेशुमार प्यार करते हैं !!!!
थोड़ी सी मेहरबान हो जा
मुझ पर ए खुशी, थक गयी हूँ
हंसी की आड़ में गम छुपाते छुपाते !!!!
लगता हैं ईश्वर ने दिल बनाने का
कोंट्रेक्ट चाइना को दे दिया हैं
आज कल बहुत टूट रहे हैं !!!!
जिस नजाकत से लहरें पैरों को छूती हैं
यकीन नहीं होता कि इन्होने
कभी कश्तीया भी डुबाई होंगी !!!
मोहब्बत मुकदर हैं कोई ख्वाब नहीं
ये वो अदा हैं जिसमें हर कोई कामयाब नहीं,
जिनहे मिलती मंजिल उँगलियों पे वो खुश हैं
मगर जो पागल हुये उनका कोई जिसब नहीं !!!!
खुद पर भरोसा और उम्मीद कायम
रखिए जिंदगी में खुशी और अपनेपन
से रिश्तों को बनाए रखिए !!!!
अब क्या कीमत लगाऊँ मैं ज़िंदगी
खुद की , जब पेड़ से गिरि पत्तियाँ
भी रद्दी के भाव नहीं बिकती !!!!
एक वक्त था जब जिंदगी जीने का
शौक था एक वक्त ये हैं सोचते हैं
कट जाये तो इतना ही बहुत हैं !!!!
थक के बैठ जाऊँ तो गले से लगा लेना
ए जिंदगी अब किसी से उम्मीद नहीं
रही हमें इस फरेबी जमाने में !!!!
Thanks For Visiting My Blogs....