Latest Hindi Shayari, Top Hindi Shayari, Love Shayari In Hindi, Sad Shayari 2024

Latest Hindi Shayari, Top Hindi Shayari, Love Shayari In Hindi, Sad Shayari 2024


नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं दोस्तों कभी कभी हमारा ऐसे लोगों से मुलाक़ात 
होती हैं जो कुछ समय के लिए अपने बनने का ढोंग रचते हैं और जैसे ही हमसे दूर जाते हैं हमारी बुराई 
करने लग जाते हाइन्न तो हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए जो आपके सामने आपके और दूसरों के सामने 
उनके होने का नाटक करते हैं ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत हैं !!! दोस्तों ज़िंदगी में उतार चढ़ाव आते 
जाते रहते हैं तो हमें अपने कामों पर अडिग रहना चाहिए जिससे या तो हमें सफलता मिलेगी या फिर हमें 
सीख मिलेगी !!!! दोस्तों आज कुछ नयी शायरी पोस्ट कर रहीं हूँ मुझे उम्मीद हैं आपको मेरी पोस्ट पसंद आएगी !!
{आपकी Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan}
*Best life shayari in hindi, Motivational Shayari In Hindi, Sad Shayari Life 2 Line, Love Shayari in hindi *

इत्तेफाक से मिल जाती हो जब 
तुम कभी राह में, ऐसा लगता हैं 
जैसे जिंदगी जा रही हैं करीब से !!!!!!
आप भले अपनी जिंदगी से खुश ना हो,
पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आप जैसी 
जिंदगी जीने के लिए तरसते हैं !!!!
'तुम्हारे हर सवाल का जवाब मेरी 
आँखों में था और तुम मेरी जुबान 
खुलने का इंतजार करते रहे !!!!!
जिंदगी आखिरकार रुला ही देती हैं 
जनाब फिर चाहे हम माँ बाप 
के कितने ही लाडले क्यों ना हो !!!!
अहमियत और दूरियों में अनोखा 
रिश्ता हैं दोनों एक साथ बढ़ती हैं !!!!

दिल की बात साफ साफ बता देनी चाहिए 
क्योंकि बता देने से फैसले होते हैं 
और ना बताने से फासले बढ़ते हैं !!!!
ना हथियार से मिलते है , ना अधिकार से मिलते हैं,
दिलों में जगह अपने व्यवहार से मिलते हैं !!!!!
हम तो मज़ाक में भी किसी का दिल 
दुखने से डरते हैं, पता नहीं लोग कैसे 
सोच समझकर दिलों से खेल जाते हैं !!!!
दौर नहीं रहा अब किसी से वफा करने का ,
हद से ज्यादा प्यार करो तो लोग मतलबी समझने लग जाते हैं !!!!
जब हम रिश्तों के लिए वक्त नहीं निकाल पते 
तब वक्त हमारे बीच से रिश्ता निकाल देता हैं !!!!


रख लो आईने हजार तसल्ली के लिए पर 
सच के लिए तो आंखे ही मिलनी पड़ेगी !!!!
जुबां तीखी हो तो खंजर से भी गहरा जख्म देती हैं,
और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती हैं !!!!
जब भी मुझे अहसास हुआ कि मैं तेरे लिए खास हूँ,
तेरी बेरुखी ने बता दिया कि मैं झूठी आस में हूँ !!!!
जिंदगी के किसी मोड पर मिल जाऊँ तो आंखे चुरा लेना,
पुरानी मोहब्बत हैं फिर उभरी तो कयामत होगी !!!!
जिससे हम नाराज होते हैं वो इंसान हमारे 
दिल और दिमाग दोनों में रहता हैं !!!!

शिकायते तो हमें भी बहुत हैं तुमसे पर करने से 
डरते हैं कि तुम्हें कहीं खो ना दे !!!!
कुछ जख्म सदियों बाद भी ताजा रहते हैं ,
वक्त के पास हर मर्ज की दवा नहीं होती !!!!!
कभी किसी के जज़्बातों का मज़ाक ना बनाना ,
ना जाने कौन सा दर्द लेकर कोई जी रहा होगा !!!!
पत्थर तो बहुत मारे थे लोगों ने मुझे लेकिन जो दिल पर 
आ के लगा वो किसी अपने ने ही मारा था !!!!
हमें क्या पता था जिंदगी इतनी अनमोल हैं 
कफन ओढ़ के देखा तो नफरत करने वाले भी रो रहे थे !!!!


किसी के साथ कभी ऐसी बहस मत करो ,
कि बहस तो जीत जाओ मगर रिश्ता हार जाओ !!!!
जिंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता ,
लेकिन ज़िंदगी का एक सच यह भी हैं कि जो 
हम चाहते वो आसान नहीं होता !!!!!
बुराईइसलिए नहीं बढ़ती की बुरे लोग बढ़ गए हैं ,
बुराई इसलिए बढ़ती हैं कि बुराई को 
सहन करने वाले लोग बढ़ गए हैं !!!!!
नफ़रतों के बाजार में जीने का अलग ही मजा हैं लोग 
रुलाना नहीं छोड़ते और ज़िंदादिल हँसना नहीं छोड़ते हैं !!!!
जिंदगी की कशमकश में थोड़ा उलझ गए हैं दोस्तों,
वरना हम तो उनमे हैं , जेपी दुश्मनों को 
भी अकेला महसूस नहीं होने देते हैं !!!!!
अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमंड मत करना क्योंकि जो 
चीजें गिनी जा सके वो यकीनन खत्म हो जाती हैं !!!!
जिंदगी तो उसकी हैं जिसकी मौत पे जमाना अफसोस करे ,
वरना जन्म तो हर किसी का मरने के लिए ही होता हैं !!!!
जब वक्त करवट लेता हैं ना दोस्तों तो 
बाज़ियाँ नहीं जिंदगियाँ पलट जाती हैं !!!
अगर ज़िंदगी में बुरा वक्त ना आए 
तो हम अपनों में पराए और परायों 
में अपने कभी नहीं ढूंढ पाएंगे !!!!
ये राहें ले ही जाएगी मंजिल तक हौसला रख 
कभी सुना हैं कि अंधेरे ने सवेरा ना होने दिया !!!!

Thanks For Visiting My Blogs... Please Share With Your Friends...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.