Top Hindi Shayari, Love Shayari, Motivational Shayari In Hindi, Best Hindi Shayari 2024

Top Hindi Shayari, Love Shayari, Motivational Shayari In Hindi, Best Hindi Shayari 2024


 नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं दोस्तों जिंदगी के सफर में अरमान तो बहुत होते हैं ,
और उनको पूरा करने की हम कोशिश भी बहुत करते हैं  लेकिन कुछ ना कुछ कमी रह जाती हैं और हम 
अपने आप को निराशा के गर्त में धकेल देते हैं और अपना आत्मविश्वास खो देते हैं ! इसलिए अगर आपने 
कुछ भी अरमान पाल रखे हैं तो आप  का आत्मविश्वास को हमेशा उच्च रखिए और हर समस्या का सामना 
डटकर कीजिये और अपने लक्ष्य को हासिल कीजिये !!! दोस्तों कभी कभी कुछ लोग आपको नीचा दिखाने 
के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं इसलिए ऐसे लोगो से सावधान रहिए जो आपसे हमेशा नफरत करते हैं !
आज कुछ बेहतरीन शायरी पोस्ट कर रही हूँ मुझे उम्मीद हैं यह आपको पसंद आएगी ! दोस्तों मेरी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर दिया कीजिये !!![आपकी सुन्ना मीणा उदयपुर राजस्थान ]
हिंदी शायरीहिंदी शायरी लव, हिंदी शायरी स्टेटस, hindi shayari love, Dard Bhari Shayari, Love, Sad, दोस्ती शायरी
 थक के बैठ जाऊँ तो गले से लगा लेना 
ए जिंदगी अब किसी से उम्मीद नहीं 
रही हमें इस फरेबी जमाने से !!!!
 एक वक्त था जब जिंदगी जीने का 
शौक था एक वक्त ये हैं सोचते हैं 
कट जाये तो इतना ही बहुत हैं !!!!!
अब क्या कीमत लगाऊँ मैं जिंदगी 
खुद की, जब पेड़ से गिरि पत्तियाँ 
भी रद्दी के भाव नहीं बिकती !!!! 
खुद पर भरोसा और उम्मीद कायम 
रखिए जिंदगी में खुशी और अपनेपन 
से रिश्तों को बनाए रखिए !!!!! 
जो हमरे साथ हंसा हो उसे 
बेशक भूल सकते हैं, पर उसे कभी 
नहीं भूल सकते जो हमारे साथ रोया हो !!!! 
अपनी आदतों के अनुसार चलने में इतनी 
गलतियाँ नहीं होती जितनी दुनियाँ का 
ख्याल और लिहाज रखकर चलने में होती हैं !!!!
जो ना पूरा हो उसे अरमान कहते हैं,
जो ना बदले उसे ईमान कहते हैं,
जिंदगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये 
पर जो ना झुके उसे इंसान कहते हैं !!!!!
कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा था 
सबकुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था 
सुना हैं आज उनको हमारे जिक्र से भी नफरत हैं !!!!
निर्णय लेना और सफल हो जाना , इससे एक 
बात तो स्पष्ट हैं कि आप उस भीड़ का हिस्सा नहीं हैं 
जो असफल होने के दर से निर्णय ही नहीं ले पाते हैं !!!!
नयी जिंदगी शुरू करने के लिए 
हमेशा पन्ने पलटना काफी नहीं होता ,
कभी कभी किताब भी बदलनी पड़ती हैं !!!!
जिंदगी में किसी की अहमियत कम मत समझो 
क्योंकि एक छोटे से गुब्बारे को समुद्र भी नहीं डूबा सकता हैं !!!!
जो दिखाई देता हैं वो हमेशा सच नहीं होता हैं 
बस निर्भर इस बात पर करता हैं कि 
आप किस दिशा से देख रहे हो !!!!
जानने की कोशिश की थी तुमको 
तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया 
गैरों पर तुम्हें गहरा विश्वास था जिसने 
अपना समझा उस पर विश्वास ना किया !!!!
भरोसा जितना कीमती होता हैं  धोखा उतना ही 
महंगा हो जाता हैं, ईमानदारी का काम कौन 
जाने यहाँ हर बेईमान राजा हो जाता हैं !!!!
 भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से 
बेहतर हैं कर्मों का तूफान पैदा करे
दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे !!!!
हाल पूछ लेने से कौनसा हाल ठीक हो जाता हैं ,
बस तसल्ली हो जाती हैं कि इस 
भीड़ भरी दुनियाँ में कोई अपना भी है !!!!
जब भी तेरे बिना रात होती हैं 
दीवारों से अक्सर बात होती हैं 
सन्नता पूछता हैं हमारा हाल हम से 
और बस तेरे ना से ही शुरुआत होती हैं !!!!

ना जाने कूद को क्यों अकेला सा पाया हैं 
हर एक रिश्ते में  खुद को गवाया हैं 
शायद कोई तो कमी हैं मेरे वजूद में 
तभी हर किसी ने हमें यूं ही ठुकराया हैं !!!
अगर खुद को ताकतवर साबित 
करने के लिए किसी दूसरे को दर्द देना पड़े 
तो हकीकत में आप बहुत ही कमजोर हो !!!!
झूठ की जीत उस वक्त तय हो 
जाती हैं , जब सच्चाई जानने वाला 
इंसान खामोश रह जाता हैं !!!!
मुश्किल वक्त दुनिया का सबसे 
बड़ा जादूगर हैं , जो एक पल में आपके 
चाहने वालों के चेहरे से, नकाब हटा देता हैं !!!
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत 
सिर्फ बनाने वाले को ही पता 
होती हैं तोड़ने वाले को नहीं !!!!
वो पुछते हैं हमसे मुश्किले बहुत हैं 
जिंदगी की राहों में क्या चल 
पाओगे तुम काँटों से भरी राहों में !!!!
नजर अंदाज करने की वजह 
कुछ तो बताते तुम अब मैं 
कहाँ कहाँ खुद की बुराइयाँ  ढूंढू !!!
खुद हैरान हूँ मैं अपने सब्र का पैमाना 
देख कर , आपने याद भी ना किया 
और मैंने इंतजार नहीं छोड़ा !!!!
जिस के लिए सब कुछ लुटा दिया हमने 
वो कहते हैं उनको भुला दिया हमने 
गए थे हम उनके आँसू पोछने 
इल्जाम दे दिया की उनको रुला दिया हमने !!!!
मेहनत सीढ़ियों की तरह होती हैं 
और भाग्य लिफ्ट की तरह लिफ्ट तो 
किसी भी समय बंद हो सकती हैं पर 
सीढ़ियाँ हमेशा ऊंचाई की और ही ले जाती हैं !!!!
जिंदगी के लिए कभी खराब विचार आए तो 
एक बात हमेशा याद रखना , तुम जो जिंदगी 
जी रहे हो वो भी किसी के लिए एक सपने जैसी हैं !!!!
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो 
यही अंदाज हैं जीने का , ना रहो 
उदास और ना किसी को रहने दो !!!
रात के अंधेरे में भी आपके पास उजाला हो 
हर कोई आपका चाहने वाला हो 
वक्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे 
ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो !!!
बहुत खामोशी से गुजर रही हैं जिंदगी 
ना खुशियों की रौनक ना गमों का कोई शोर 
आहिस्ता ही सही पर कट जाएगा ये सफर 
ना आएगा दिल में उसके सिवा कोई और !!!
मुझसे नफरत करने वाले भी कमाल का 
हुनर रखते हैं, मुझे देखना भी नहीं चाहते 
लेकिन नजर भी मुझ पर ही रखते हैं !!!!
Thanks For Visiting My Blogs... Please Share With Your Friends...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.