Love Shayari, Sad Status, Facebook Status And WhatsApp Status In Hindi July 2024
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं दोस्तों आज बहुत दिनों बाद आपसे
मुलाक़ात हो रही हैं ! मुझे उम्मीद हैं की आप सभी खुश होंगे दोस्तों कभी भी किसी की भावनाओ
के साथ खिलवाड़ मत करना क्योंकि वो आपके ऊपर विश्वास करते हैं तो उनके विश्वास पर खरा
उतरने की कोशिश जरूर कीजिये !!! दोस्तों जिंदगी में कभी भी किसी की मजबूरी का फायदा
उठाने की कोशिश मत करना क्योंकि समय हमेशा बड़ा बलवान होता हैं जिस परिस्थिति में आज
वो खड़े हैं कल आप भी उसी समस्या में पद सकते हैं तो आप हमेशा इस बात का ध्यान जरूर रखो
की आपको भी आगे चल कर ऐसे लोगों से सहायता की जरूरत पड़े !!!! दूसरों के साथ ऐसा व्यवहार
मत करना जो आप खुद के लिए नहीं देखना चाहते हो !!! दोस्तों आजकल मेरे एक्जाम चल रहे हैं इसलिए
पोस्ट नहीं कर पा रहीं हूँ , लेकिन आगे जैसे जैसे समय मिलेगा कुछ अच्छी पोस्ट करने का प्रयास करूंगी !!!
{आपकी Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan }
*Best Hindi Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, WhatsApp Status, Facebook Status *
उम्मीद तो मंजिल पे पहुँचने की बड़ी थी
तकदीर मगर ना जाने कहाँ सोयी पड़ी थी,
खुश थे कि गुजारेंगे रफ़ाकत में सफर ,
तनहाई मगर बाहों को फैलाये खड़ी थी !!!!
फिर कहीं दूर से एक बार सदा दो मुझको
मेरी तनहाई का अहसास दिला दो मुझको
तुम तो चाँद हो तुम्हें मेरी जरूरत क्या है ,
मैं दिया हूँ किसी चौखट पे जला दो मुझको !!!!
ना जाने खुद को अकेला सा पाया हैं
हर एक रिश्ते में खुद को गंवाया हैं,
शायद कोई तो कमी हैं मेरे वजूद में
तभी हर किसी ने हमें यूं ही ठुकराया हैं !!!!
एक जरा सी भूल खता बन गयी
मेरी वफा ही मेरी सजा बन गयी
दिल लिया और खेल कर तोड़ दिया
हमारी जान गयी और उनकी अदा बन गई !!!!
बेनाम सा यह दर्द ठहर क्यों नहीं जाता
जो बीत गया वो गुजर क्यों नहीं जाता
वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहां में
जो दूर हैं वो दिल से उतर क्यों नहीं जाता !!!!
जब महफिल में भी तनहाई पास हो,
रोशनी में भी अंधेरे का अहसास हो,
तब किसी खास की याद में मुस्कुरा दो
शायद वो भी आपके इंतजार में उदास हो !!!!!
आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता हैं
इश्क़ में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता हैं
कोई संभाले बहक रहे हैं मेरे कदम
वफा में तेरी मर जाने को दिल चाहता हैं !!!!!
तू ही बता दिल कि तुझे समझाऊँ कैसे
जिसे चाहता हैं तू उसे नजदीक लाऊं कैसे
यूं तो हर तमन्ना हर अहसास हैं वो मेरा
मगर उसको ये अहसास दिलाऊँ कैसे !!!!!
एक अजीब सा मंजर नजर आता हैं,
हर एक आँसू समंदर नजर आता हैं
कहाँ रखूँ मैं शीशे का दिल अपना
हर किसी के हाथ में पत्थर नजर आता हैं !!!!
किसी टूटे हुये दिल की आवाज मुझे कहिए
तार जिसके सब टूटे हो वो साज मुझे कहिए
मैं कौन हूँ और किसके लिए जिंदा हूँ
मैं खुद नहीं समझा वो राज़ मुझे कहिए !!!!!
कस उसे चाहने का अरमान न होता
मैं होश में रहते हुये अनजान ना होता
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता!!!!
अजीब रंग का मौसम चला हैं कुछ दिन से,
नजर पे बोझ और दिल खफा हैं कुछ दिन से,
नजर पे बोझ और दिल खफा हैं कुछ दिन से,
वो और था जिसे तू जनता था बरसों से
मैं और हूँ जिसे तू मिल रहा हैं कुछ दिन से !!!!!
थोड़ा इंतजार कर ए दिल तुझे खोने वाले को
एक दिन तेरी कमी का एहसास जरूर होगा !!!!
सबकुछ मिला बस खुदाई के सिवा
जिंदगी बहुत पसंद आई रुसवाई के सिवा
मेरी चाहत का अहसास भी ना होगा
उसकी हर अदा पसंद आई बेवफ़ाई के सिवा !!!!
ये हकीकत हैं की होता हैं अगर बातों में
तुम भी खुल जाओगे दो चार मुलाकातों में
तुम से सदियों की वफाओं का कोई नाता ना था
तुमसे मिलने की लकीरे थी मेरे हाथों में !!!!
दूसरों को सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत करो
लोग वहीं सुनते हैं जो वो सुनना चाहते हैं !!!!
कुछ लूट गया कुछ लूटा दिया
कुछ मिट गया कुछ मिटा दिया
जिंदगी ने कुछ यूं आजमाया हमें
कुछ छिन गया कुछ गंवा दिया !!!!!
दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती हैं ,
ख्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती हैं
मोहब्बत के बाज़ार में चाहत का सौदा
वफा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती हैं !!!!
जिंदगी में जो भी हासिल करना हो उसे वक्त पर हासिल करो
क्योंकि जिंदगी मौके कम औ धोखे ज्यादा देती हैं !!!!!
कुछ अलग करना हैं तो भीड़ से अलग हटकर चले क्योंकि भीड़
साहस तो देती हैं मगर पहचान छीन लेती हैं !!!!
अलफाज अक्सर अधूरे ही रह जाते हैं मोहब्बत में हर शख्स
किसी ना किसी की चाहत दिल में दबाये रखता हैं !!!!
कुछ बनना ही हैं तो समंदर बनो लोगों के पसीने
छूटने चाहिए तुम्हारी औकात नापते नापते !!!!
उम्र जाया कर दी ल्गोन ने औरों के वजूद में नुक्स
निकालते निकालते इतना ही खुद को तराशा होता तो फरिश्ते बन जाते !!!
भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना ,
जब सपने हमारे हैं तो कोशिश भी हमारी होनी चाहिए !!!!
अगर फुर्सत के लम्हों में मुझे याद करते हो तो
अब मत करना , क्योंकि मैं तन्हा जरूर हूँ
मगर फीजूल बिलकुल नहीं !!!!
Thanks For Visiting My Blogs....