Best Hindi Shayari Sad Shayari Love Shayari, New Shayari August 2024

Best Hindi Shayari Sad Shayari Love Shayari, New Shayari August  2024


नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं दोस्तों आज बहुत दिनों बाद पोस्ट कर रही हूँ 
कुछ निजी काम के चलते पोस्ट नहीं कर पा रही थी अब आगे से समय पर पोस्ट करती रहूँगी , दोस्त आज 
एक नयी पोस्ट कर रही हूँ मुझे उम्मीद हैं आपको पसंद आएगी दोस्तों आप अपना प्यार इसी प्रकार बनाए रखिए !!! धन्यवाद (आपकी सुन्ना मीणा उदयपुर राजस्थान )
{Best Hindi Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Attitude Status }
मुझे इन पत्थरों से खौफ ना होता 
अगर शीशे का  मेरा घर ना होता 
यकीनन मैं भी खेलता इश्क़ की बाजी 
अगर दिल टूटने का दर न होता !!!!
उसके दिल में थोड़ी सी जगह 
मांगी थी मुसाफिरों की तरह 
उसने तन्हाइयों का एक शहर 
मेरे नाम  कर दिया !!!
जिंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना 
खुशी ना मिले तो गम गले लगा लेना 
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती हैं 
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना !!!!
ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से
इश्क़ में मिला दर्द तू सह नहीं पाएगा 
टूट कर बिखर जाएगा आफ्नो के हाथों 
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह ना पाएगा !!!!
काश उसे चाहने का अरमान ना होता 
मैं होश में रहते हुये अनजान ना होता 
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको 
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता !!!!
बात ऊंची थी मगर बात जरा कम आँकी 
मेरे जज़्बात की औकात जरा कम आँकी 
वो फरिश्ता कहकर मुझे जलील करता रहा 
मैं इंसान हूँ मेरी जात जरा कम आँकी !!!!
अहसान वो किसी का रखते नहीं 
मेरा भी चुका दिया 
जितना खाया था नमक मेरा 
मेरे जख्मों पर लगा दिया !!!!
वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे 
हम चाँद से तन्हा सफर करते रहे 
वो तो बीते वक्त थे उन्हे आना ना था 
हम यूं ही सारी रात करवट बदलते रहे !!!!
झुकी हुयी पलकों से उनका दीदार किया 
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया 
वो जान ही न पाये जज़्बात मेरे 
जिनहे दुनिया से बढ़कर मैंने प्यार किया !!!
मुझको अब तुझ से मोहब्बत नहीं रही 
ऐ जिंदगी तेरी भी मुझे जरूरत नहीं रही 
बुझ गए अब उसके इंतजार के वो दिये 
कहीं आसपास भी उस की आहट नहीं रही !!!
मत इंतजार कराओ हमें इतना 
कि वक्त के फैसले पर अफसोस हो जाए 
क्या पता कल तुम लौटकर आओ 
और हम खामोश हो जाए !!!!
कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर 
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर 
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह 
बस एक इंतजार हैं साथ सहारा बनकर !!!
हमसे मत पूछिये जिंदगी के बारे में 
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में 
अपने बदले बदले लगने लागे तो उन्हे 
ये वाली लाइन जरूर कह दीजिएगा !!!!
मूर्ख व्यक्ति दूसरों को बर्बाद करने की 
चाहत में इतना अंधा हो जाता हैं कि 
उसको खुद के बर्बाद होने का पता नहीं चलता !!!
दिल की उदासियों को मिटाया ना जा सका 
एक तेरी याद थी कि भुलाया ना सका 
हम ने की लाख कोशिश हजारों किए जतन 
पलकों पे आंसुओं को बिठाया न जा सका !!!
होंठों की जुबान यह आँसू कहते हैं 
जो चुप रहते हैं फिर भी नहते हैं 
और इन आँसू की किस्मत तो देखिये 
यह उनके लिए बहते हैं जो इन आँखों में रहते हैं !!!!
जब बिखरेगा इंतजार में 
जमीन पर तेरी आँख का आँसू 
अहसास तुझे तब होगा 
मोहब्बत किसको कहते हैं !!!!
तुम्हें बारिश पसंद हैं मुझे बारिश में तुम 
तुम्हें हँसना पसंद हैं मुझे हस्ती हुये तुम 
तुम्हें बोल्न पसंद हैं मुझे बोलते हुये टीएम 
तुम्हें सब कुछ पसंद हैं और मुझे बस तुम !!!!
बादल बड़े चुप चाप से लगते हैं 
नाराज खुद से लगते हैं 
आज पानी कहीं से भी नहीं बरसा 
यह भी कुछ कुछ मुझ से लगते हैं !!!!
बड़े सुकून से वो रहता हैं 
आज कल मेरे बिना लगता हैं जैसे 
सदियों से उसके उपर बोझ थे हम !!!!

Thanks For Visiting My Blogs...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.