Top Hindi Shayari, Love Shayari, Girs Attitude Shayari , Sad Shayari

Top Hindi Shayari, Love Shayari, Girs Attitude Shayari , Sad Shayari 


नमस्कार दोस्तों आज बहुत दिनो  बाद मुलाक़ात  हो रही हैं , मुझे उम्मीद हाइनाप सभी खुश होंगे ! दोस्तों जिंदगी में कभी कभी ऐसे उतार चढ़ाव आते रहते हैं जो हमारी जिंदगी के लिए कुछ खास पल होते हैं आप ऐसे माँ सकते हैं कि वह पल हमारी ज़िंदगी के और और मौत के पल होते हैं लेकिन भगवान उन सब से हमारी रक्षा करता हैं !!!
दोस्तों आज कुछ नयी शायरी पोस्ट कर रही हूँ जो हमें जिंदगी के साथ कुछ सीखने कए लिए बहुत कुछ हैं और जिंदगी के पलों के बारे में वर्णित करती हैं ! मुझे उम्मीद हैं की यह पोस्ट आप को पसंद जरूर आएगी ! दोस्तों मेरे ब्लोगस को आप प्लीज अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर दिया करो जिससे मुझे मोटिवेशन मिले और मैं लगातार इस पार्कर कि शायर पोस्ट करती रहूँ ! धन्यवाद !{आपकी सुन्ना मीणा उदयपुर राजस्थान }
Top Hindi Shayari, Love Shayari, Girs Attitude Shayari , Sad Shayari 

मुफ्त मैं सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता हैं 
इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते 
के लिए कीमत चुकनी पड़ती हैं !!!!
कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती हैं 
लेकिन मिनट में सोचकर लिया हुआ फैसला 
पूरी जिंदगी बदल देता हैं इसलिए 
हमेशा फैसलों को अहमियत दीजिये !!!!
जिनगी बड़ी अजीब होती हैं कभी हर कभी जीत होती हैं 
तमन्ना रखो समुंदर की गहराई छूने की 
किनारों पर तो बस ज़िंदगी की शुरुआत होती हैं !!!!
जिंदगी में कुछ जख्म ऐसे होते हैं जो कभी नहीं भरते हैं 
बस इंसान उन्हे छुपने का हुनर सीख जाता हैं !!!!
मिलता तो बहुत कुछ हैं इस जिंदगी में 
बस हम गिनती उनकी करते हैं जो हंसिल ना हो सका हो !!!!
अगर तुम जाने ही लगे हो तो पलट कर मत देखना 
क्योंकि मौत की सजा लिखने के बाद कलाम तोड़ दी जाती हैं !!!
कसूर तो था ही इन निगाहों का 
जो चुपके से दीदार कर बैठा हमने तो खामोश रहने की ठानी थी 
कल बेवफा यह जुबान ईझर कर बैठी !!!!
तुझे देखे हुये जामन गुजर गया मगर चाहत नहीं बदली 
और तुमने जिद्द नहीं बदली और हमने आदत नहीं बदली !!!!

मुझे घमंड नहीं किसी बात का क्यूंकी मैं जानती हूँ कि 
एक रात जिंदगी में ऐसी भी होगी जिसके बाद कोई सवेरा नहीं होगा !!!
शिर्फ  खुशी के लिए काम करोगे तो केवल खुशी ही मिलेगी 
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो साथ में 
सफलता भी मिल जाएगी !!!
साँसो की डोर छूटती जा रही हैं किस्मत भी हमें दर्द देती जा रही हैं 
मौत की तरफ हैं कदम हमारे मोहब्बत भी हमसे छूटती जा रही हैं !!!!
ज़िंदगी में कभी उदास मत होना 
कभी किसी बात पर नाराज मत होना 
यह जिंदगी एक संघर्ष हैं चलती रहेगी 
कभी अपने जीने का अंदाज मत खोना !!!!
अच्छी जिंदगी जीने के बस दो ही तरीके हैं 
एक जो पसंद हैं उसे हंसिल करलो 
या जो हंसिल हैं उसे पसंद करना सीख लो !!!!
हकीकत कहो तो उन्हे ख्वाब लगता हैं 
शिकवा करो तो उन्हे मज़ाक लगता हैं 
कितनी सिद्दत से याद करते हैं हम उन्हे 
और एक वो हैं जिनहे ये सब मज़ाक लगता हैं !!!!
जिंदगी लहर थी आप साहिल हुये ना जाने हम कैसे आपके काबिल हुये 
ना भुला पनेंगे उस हंसीं पल को जब आप 
मेरी जिंदगी में शामिल हुये !!!!
बहुत खूबसूरत हैं आंखे तुम्हारी इन्हे बना दो किस्मत हमारी 
हमें नहीं चाहिए जमाने की खुशिया अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी !!!
जिसके साथ आप हंस सकते हो उसके साथ पूरा दिन 
बिता सकते हो , लेकिन जिसके लिए आप रो सकते हो 
उसके साथ आप पूरी जिंदगी गुजर सकते हो !!!!
जो इंसान रोते रोते गुस्से में सब कुछ बोल देता हैं 
वो सच्चा होता हैं क्योंकि गुस्सा और रोना 
इंसान को सच बोलने के लिए मजबूर कर देते हैं !!!!
किसी को याद करने की हर बार कि खास वजह नहीं होती 
जो सुकून देते हैं वो जहां में बस जाया करते हैं !!!!
किसी की जिंदगी सिर्फ दो ही वजह से बदलती हैं 
एक कोई खास इंसान उसकी जिंदगी में आ जाए 
दूसरा कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी से चला जाये !!!
Thanks For Visiting My Blogs Please Share This Post With Your Friends ....

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.