Top Motivational Quotes, Positive Thoughts, Inspirational Quotes , Positive Mindset Quotes
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं दोस्तों आज कुछ बेहतरीन प्रेरणादायक
Quotes और शायरी पोस्ट कर रही हूँ मुझे उम्मीद हैं यह आपको बहुत पसंद आएगी !
अगर आपको मेरी पोस्ट पासन आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर jarurप्रेरणादायक
Quotes और शायरी पोस्ट कर रही हूँ मुझे उम्मीद हैं यह आपको बहुत पसंद आएगी !
अगर आपको मेरी पोस्ट पासन आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जारुर कीजये ! दोस्तो जिंदगी में
सकारात्मक सोच का बहुत परभाव पड़ता हैं इसलिए हमेशा ऐसे लोगो से संबंध रखिए जिनकी सोच
सकारात्मक हैं जिससे आपको ऊर्जा मिलती रहेगी !! {आपकी Sunna Meena , Udaipur, राजस्थान }
{Top Motivational Quotes, Positive Thoughts, Inspirational Quotes , Positive Mindset Quotes }
शुरुआत तो सभी अच्छी करते हैं ,
मगर मसला तो आखिर तक अच्छे रहने का हैं !!!!
जिंदगी में कभी किसी को दोष मत दीजिये
अच्छे लोग खुशियां लाते हैं
और बुरे लोग तजुरबा दे जाते हैं !!!!
कल की तैयारी तुम आज से करो
अपनी तुलना कबूतरों से नहीं बाज से करो !!!!
शायद में इसलिए पीछे हूँ मुझे होशियारी नहीं आती
बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी
मगर मुझे गद्दारी नहीं आती !!!!
अपना पूरा समय खुद को बेहतर बनाए में लगाओ
क्यूंकी अब रिश्ते इंसान से नहीं पैसों से बनते हैं !!!
टूटी हुयी चीज हमेशा परेशान करती हैं
जैसे दिल, नींद, भरोसा
और सबसे ज्यादा किसी से उम्मीद !!!!
जिंदगी की हर तपिश को मुस्कुराकर झेलिए
धूप कितनी भी हो समंदर कभी सूखा नहीं करते हैं !!!!
अगर कोई रास्ता आपको डरा रहा हैं
तो समझ लेना आगे बहुत बड़ी
सफलता आपका इंतजार कर रही हैं !!!
बनना हैं तो सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत करो
जहां आप बैठोगे सिंहासन बन जाएगा !!!
जामन उस मोड पर आ पहुंचा हैं कि
जिस इंसान की दिल से मदद करने की सोचो
वही इंसान पीछे से वर करता हैं !!!!
रंग छिड़ते कपड़े और रंग बदलते लोग
कितना भी ब्रांडेड हो दिल से उतर ही जाते हैं !!!!
परेशानी में जो अनुभव और सीख मिलती हैं
वो सीख दुनिया का कोई स्कूल नहीं दे सकता हैं !!!!
आज के जमाने में लोग आपकी कदर तब तक करते हैं
जब तक उनको आपकी जरूरत होती हैं !!!!
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता हैं
कि आप किस हालत में जी रहे हैं आपको
खुद ही अपने हालत बदलने होंगे !!!
रिश्ते हमेशा एक दूसरे का ख्याल रखने के लिए
बनाए जाते हैं , एक दूसरे का इस्तेमाल करने के लिए नहीं !!!!
इज्जत इंसान की नहीं उनके सावभाव की होती हैं
कोई एक पल में दिल जीत लेता हैं तो कोई
जिंदगी भर साथ रहकर भी नहीं जीत पता हैं !!!!!
यह कभी मत मानना कि जिसके पक्ष में बहुत से लोग हैं
वही सच्चा इंसान हैं , क्योंकि दुर्योधन के
पक्ष में भी 90 प्रतिशत लोग थे !!!!
जीवन में कभी भी उन्हे प्राथमिकता मत दो
जो तुम्हें केवल विकल्प समझता हो !!!!
कोई भी सपना जादू करके हकीकत नहीं बन सकता
इसमे पसीना , दृढ़ संकलप और कड़ी मेहनत लगती हैं !!!!
छुट ज्ञ अपना घर कागज का नोट कमाने के लिए
बीत गयी जिंदगी फिजूल की जिम्मेदारियाँ निभाने के लिए !!!!
Thanks For Visiting My Blogs.....