Best Hindi Shayari, Love Shayari, Sad Shayari , Motivational Quotes 2025

Best Hindi Shayari, Love Shayari,  Sad Shayari , Motivational Quotes 2025 



नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत है आज कुछ नयी शायरी और Quotes पोस्ट कर रही हूँ 
मुझे उम्मीद हाइनपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसंद आएगी ! दोस्तों मेरी इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों 
के साथ जरूर शेयर जरूर कीजिये ! {आपकी Sunna Meena उदयपुर,राजस्थान}
{Best Hindi Shayari, Love Shayari,  Sad Shayari , Motivational Quotes.}

औकात तो लोगों को डराकर भी 
बनाई जा सकती हैं मगर इज्जत 
कमाने के लिए प्यार बांटना पड़ता हैं !!!
शब्दों का इस्तेमाल आप कितनी भी 
समझदारी से करो फिर भी सुनने वाले अपनी 
योग्यता और मन के विचारों के 
अनुसार ही उसका मतलब निकलते हैं !!!
जवाब तो हर बात का दिया जा सकता हैं 
मगर जो रिश्तों की कीमत ना समझ पाया 
वो शब्दों की क्या समझेंगे !!!!
इतना आसान भी नहीं हैं अपने अंदाज में जिंदगी जीना 
अपनों को भी खटकने लगते हैं जब 
हम अपने लिए जीने लगते हैं !!!
आजकल सब यही कहते रहते हैं की 
वक्त नहीं मिलता हैं, मुझे समझ में नहीं आता की 
बिज़ि वक्त हो गया हैं या इंसान !!!!
अंहकार उसी को होता हैं जिसे 
बिना संघर्ष के सब प्राप्त  होता हैं 
जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया हैं 
वही दूसरों की कदर कर सकता हैं !!!
माना कि बहुत अच्छाइयाँ नहीं हैं मुझमें 
लेकिन झूठा दिखावा करके मन में जहर और 
होठों पर मिठास रखकर अच्छा बनने का शौक नहीं हैं !!!
इंसान को अपनी गलतियों की सजा भले ही 
तुरंत ना मिले लेकिन समय के साथ 
कभी ना कभी सजा अवश्य मिलती हैं !!!!
अपने आप को अपनी नजरों से देखने की 
कोशिश कीजिये क्यूंकी इस दुनिया में 
कोई भी परफेक्ट नहीं होता !!!!!
किसी के साथ गलत करके अपनी बारी का 
इंतजार जरूर करना चाहिए क्योंकि 
किस्मत जब भी तमाचा मारती हैं तो 
वह मुंह पर नहीं रूह पर लगता हैं !!!
एक बेहतर ज़िंदगी जीने के लिए 
यह स्वीकार करना जरूरी हैं कि 
सब कुछ हर किसी को नहीं मिलता !!!!

किसी की मजबूरी का मज़ाक मत बनाया करो 
क्योंकि जिंदगी कभी मौका देती हैं 
तो कभी धोखा भी देती हैं !!!!
जिसकी जैसी सोच वो वैसी कहानी रखता हैं 
कोई परिंदों के लिए बंदूक तो 
कोई उनके लिए पानी रखता है !!!
अंहकार और घमंड दोनो शराब की तरह हैं 
जो खुद को पता ही नहीं चलता हैं पर लोगों को 
दिख जाता हैं कि आपको चढ़ गया हैं !!!!
\
अंहकार में अंधे इंसान को 
ना तो अपनी गलतियाँ दिखती हैं 
और ना ही दूसरों की अच्छी बातें !!!
हमने खुदा से उस शख्स को पाने की दुआ 
कर बैठे हैं जिसे खुद के होने पे ही 
इतना घमंड हैं !!!
Thanks For Visiting My Blogs Please Share With Your Friends...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.