Best Hindi Shayari, Love Shayari, Motivational Quotes, Girls Attitude Shayari 2025
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं बहुत दिनों बाद आज पोस्ट कर रहीं हूँ उम्मीद हैं आपको
मेरी यह पोस्ट बहुत पसंद आएगी ! और कोशिश करूंगी की आने वाले दिनों में लगातार पोस्ट करूँ !
क्यूंकी समय नहीं मिलने के कारण पोस्ट नहीं कर पायी थी सो अब आगे से लगातार पोस्ट करने की कोशिश करूंगी और मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरी पोस्ट पसंद आएगी !!!!
{आपकी Sunna Meena उदयपुर,राजस्थान }
{Top Hindi Shayari, Love Shayari, Motivational Quotes, Girls Attitude Shayari }
दूरियों से फर्क नहीं पड़ता हैं ,
बात तो दिल की नज़दीकियों की होती हैं ,
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं
वरना मुलाक़ात तो जाने कितनों से होती हैं !!!
बहुत दूर हैं वो शख्स जिसकी मुझे चाहत हैं ,
मगर न्के आने की आस ही मेरे दिल के लिए राहत हैं !!!
दूरियाँ जब भी बढ़ी तो गलत फहमियाँ
भी बढ़ गयी फिर उन्होने वो भी सुना
जो मैंने कभी कहा ही नहीं !!!!
मुझसे दूर होकर तुम्हारी मुस्कुराहट वापस लौट
आए तो मुझसे दूरियाँ बना लो मुझे बहुत खुशी होगी !!!
उन लोगों से दूरियाँ बनाकर रखना ही अच्छा हैं
जिंहोने कभी नज़दीकियों की कदर ही नहीं की !!!
दूरियाँ अच्छी लगने लगी हैं अब मुझे ,
जबरदस्ती के प्यार से अब मेरा मन थक चुका हैं !!!
इस बात को हमेशा याद रखना सिर्फ दुनियाँ को
दिखाने के लिए अच्छा बनना बुरे बनने से भी बुरा है !!!
मतलबी रिश्तों की बस इतनी सी कहानी हैं ,
अच्छे वक्त में मेरी खूबियाँ और
बुरे वक्त में मेरी कमियाँ गिनानी हैं !!!
जब छोटी सी बात बिगड़ती हैं तब दिलों मरीन
दूरियाँ और रिश्तों में दरार पड़ जाती हैं !!!
एक सिलसिले की उम्मीद थी उनसे वही फासले बनाते गए ,
हम तो पास आने की कोशिश में थे ना जाने वो
क्यों हमसे दूरियाँ बढ़ाते गए !!!
ज़िंदगी में सब कुछ दोबारा मिल सकता हैं ,
लेकिन वक्त के साथ खोया हुआ रिश्ता
और भरोसा दोबारा नहीं मिलता !!!
नसीहत वो सच्चाई हैं जिसे हम कभी गौर से नहीं सुनते हैं ,
और तारीफ वह धोखा हैं जिसे हम पूरे ध्यान से सुनते हैं !!!
मत कर इतना घमंड अपने हसीन चेहरे पर
ये खूबसूरती बस पल दो पल में बिगड़ भी सकती हैं !!!
जब घमंड तेरा हद से पार हो जाये तो एक चक्कर शमशान के
जरूर लगा आना , तुझसे कहीं बेहतरीन लोग वहाँ राख़ बने पड़े हैं !!!
चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी हियन तीर की तरह ,
मगर खामोश हूँ अपनी तक़दीर की तरह !!!!
घमंड मत करना कभी वक्त , वजूद और विरासत पर
कब खत्म हो जाये पता ही नहीं चलता किसी को !!!
Thanks For Visiting My Blogs ....